scriptपीलीभीत में टाइगर की दहशत, वनकर्मियों के सभी प्रयास फेल | Panic Situation After tiger Seen in residential Area | Patrika News
पीलीभीत

पीलीभीत में टाइगर की दहशत, वनकर्मियों के सभी प्रयास फेल

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिये एक पिजंरा लगाया था लेकिन इस बार टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को सफलता नहीं मिली।

पीलीभीतSep 17, 2018 / 03:54 pm

अमित शर्मा

Tiger hunters

पीलीभीत में टाइगर की दहशत, वनकर्मियों के सभी प्रयास फेल

पीलीभीत। बीते कई दिनों से माधोटांडा थाना क्षेत्र के तराई के इलाको में बाघ की दहशत बरकरार है। यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बाघ बहुल्य बराही रेन्ज के अर्न्तगत दर्जनों गांव आते हैं जहां अक्सर बाघ या जंगली जानवर गांवों में आकर या तो इंसान पर हमला करता है या फिर उनके पालतू मवेशियों पर। बीते कई दिनों से यहां के महाराजपुर, नौजल्हा, रमनगरा, सेल्हा आदि गांवों में बाघ की दहशत बनी हुयी थी जिसको लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिये एक पिजंरा लगाया था लेकिन इस बार टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को सफलता नहीं मिली।
किसानों में दहशत

बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए कैमरे में बाघ तो कैद नहीं हुआ, लेकिन एक तेंदुआ कैद हो गया। गन्ने के खेतों में छिपे होने की वजह से बाघ की लोकेशन का पता करना वन विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। लोगों में बाघ को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। यहां के नौजल्हा में पिछले दो माह से एक बाघ ने आतंक मचा रखा है। लोगों के घरों में आकर पालतू छोटे मवेशियों को अपने मुंह का निवाला बनाने की घटनाएं आम हो गई हैं। महाराजपुर में अचानक बाघ के आबादी में आकर बैल को निवाला बनाने की घटना को लेकर लोगों में दहशत बनी हुयी है। वन अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगवाया। डीडी टाइगर रिजर्व आदर्श कुमार, रेंजर, डिप्टी रेंजर आदि कर्मचारियों के साथ बाघ को कैद करने के लिए गांव में डेरा जमाए रहे, लेकिन वह कैद नहीं हो सका।

वनकर्मी पिंजरे के पास तक बाघ के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह आया ही नहीं। बाघ को कैद करने के लिए लगाए गए कैमरे में बाघ तो नहीं आ सका, लेकिन एक तेंदुआ जरूर कैद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर टीम को जल्द सफलता नहीं मिली तो बाघ और भी हमले का सकता है।

Home / Pilibhit / पीलीभीत में टाइगर की दहशत, वनकर्मियों के सभी प्रयास फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो