scriptपन्ना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ | Launch of Ayushman Bharat Scheme in Panna | Patrika News
पन्ना

पन्ना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ

पन्ना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ

पन्नाSep 24, 2018 / 12:01 pm

Bajrangi rathore

Launch of Ayushman Bharat Scheme in Panna

Launch of Ayushman Bharat Scheme in Panna

पन्ना। जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का रविवार को मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने शुभारंभ किया। इसके बाद बर्न यूनिट का लोकार्पण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में रांची से प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ का भी सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा, हमारा देश विश्व के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों में शामिल है।
ऐसे में इतनी बड़ी जनसंख्या को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। समाज के एक बड़े वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और समग्र आइडी होना आवश्यक है। जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव था जिसे धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है। उन्होंने सीएमएचओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक चिकित्सीय स्टॉफ की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए।जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी जिला, प्रदेश एवं देश स्वस्थ रहेगा।
डॉक्टरों को गांव में सेवाएं देने प्रेरित करेंगे

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह ने कहा, शासन का निरंतर यह प्रयास रहा है कि आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंच सके। इसी दिशा में आयुष्मान भारत योजना एक बड़ा कदम है। विदेशों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत अच्छी हैं, लेकिन उतनी ही महंगी भी हंै। देश में कम से कम खर्च पर आमजन तक अच्छी सुविधाएं देने के प्रयास में चुनौतियों का सामना करते हुए यह योजना लाई गई हैं।
उन्होंने बताया, दूरस्थ अंचलों तथा गांवों में सेवाएं देने में डॉक्टर्स में कम रुझान देखा जा रहा है। शासन द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं कि डॉक्टर्स को गांव में सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जा सके। देश विकसित होगा जब स्वस्थ रहेगा। सीएमएचओ डॉ. एलके. तिवारी ने आयुष्मान भारत मप्र निरामयम योजना के संबंध में जानकारी दी। लगभग 1400 विभिन्न रोग बीमारियों का इलाज योजना के अन्तर्गत किया जाएगा।
अस्पतालों की सेहत भी सुधरेगी, हितग्राहियों को गोल्डन इ-कार्ड वितरित

कलेक्टर मनोज खत्री ने बताया, योजना का लाभ मुख्य रूप से तीन तरह के परिवारों को मिलेगा। पहला सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण 2011 के चिह्नित परिवार, दूसरा मुख्यमंत्री संबल योजना के पंजीकृत परिवार, तीसरे मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता पर्चीधारक परिवार। यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके लिए मरीज को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होना जरूरी है।
ओपीडी में भर्ती होने पर आयुष्मान मित्र मरीजों का पूरा सहयोग करेंगे। इस योजना से मरीजों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलने के साथ-साथ अस्पताल को भी लाभ होगा। लगभग 70 प्रतिशत राशि रोगी कल्याण समिति को प्राप्त होगी, जिससे अस्पताल की अधोसंरचना का विकास होगा। इतना ही नही संबंधित चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टॉफ को भी आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। योजना के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड कर हेल्थ अवेयरनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। वहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सक्षम बनाया जाएगा। अतिथियों ने हितग्राहियों को गोल्डन इ-कार्ड वितरित किए। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने हितग्राही रमेश प्रजापति, मुजाहिद रजा, मुकेश कुशवाहा, दयाराम विश्वकर्मा एवं नत्थूलाल को मंच से टोकन स्वरूप गोल्डन इ-कार्ड प्रदान किए। शेष हितग्राहियों को जिला अस्पताल द्वारा कार्ड वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, डीएफओ उत्तर एनएस. यादव, जिपं उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य सतानन्द गौतम, नपाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, बृजेन्द्र गर्ग, आशुतोष महदेले, सीएस डॉ. वीएस. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Home / Panna / पन्ना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो