script1 साल बाद अब 3 करोड़ के हीरों की होगी नीलामी | diamonds worth Rs 3 crore will be auctioned After 1 year price hike | Patrika News
पन्ना

1 साल बाद अब 3 करोड़ के हीरों की होगी नीलामी

पहले रूस-यूक्रेन और उसके बाद इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनिया के डायमंड मार्केट में मंदी छायी रही। इसके कारण पन्ना में एक साल तक उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी रुकी रही…

पन्नाFeb 18, 2024 / 07:35 am

Sanjana Kumar

diamond_auction_in_panna_mp_price_list_three_crore.jpg

पहले रूस-यूक्रेन और उसके बाद इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनिया के डायमंड मार्केट में मंदी छायी रही। इसके कारण पन्ना में एक साल तक उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी रुकी रही। मंदी के बीच अब 21 से 23 फरवरी तक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हीरों की नीलामी होगी। तीन दिन तक चलने वाली नीलामी में 286.41 कैरेट के 185 हीरे रखे जाने प्रस्तावित हैं। इनका अनुमानित बाजार मूल्य 3.14 करोड़ के करीब है।

इस बार 11.88 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा अन्य बड़े हीरों में 8.01 कैरेट, 8 कैरेट और 7.90 कैरेट के जैम क्वालिटी के हीरे भी रखे जाएंगे। मार्केट में अभी मंदी डायमंड एसोसिएशन पन्ना के सचिव सतेंद्र जडिय़ा बताते हैं कि अभी मार्केट 40-45 फीसदी डाउन चल रहा है। हीरा विभाग का वैल्यूएशन मार्केट के हिसाब से न होकर फिक्स होता है। यदि वैल्यू मार्केट के हिसाब से नहीं हुई तो नीलामी के अधिक सफल होने की उम्मीदें कम ही है।

Home / Panna / 1 साल बाद अब 3 करोड़ के हीरों की होगी नीलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो