scriptजिद और जुनून से मिली कामयाबी, सेना में अधिकारी चयनीत, पाली की बेटी अब करेगी देश की सेवा | Natasha achieves success with stubbornness and passion | Patrika News
पाली

जिद और जुनून से मिली कामयाबी, सेना में अधिकारी चयनीत, पाली की बेटी अब करेगी देश की सेवा

पाली की एक लडक़ी सफलता भरी कहानी

पालीSep 17, 2019 / 05:02 pm

rajendra denok

जिद और जुनून से मिली कामयाबी, सेना में अधिकारी चयनीत, पाली की बेटी अब करेगी देश की सेवा

जिद और जुनून से मिली कामयाबी, सेना में अधिकारी चयनीत, पाली की बेटी अब करेगी देश की सेवा

पाली. कहते हैं जिद और जुनून के आगे मंजिलें भी सहज और आसान हो जाती है। आसमां छोटा पड़ जाता है। ऐसे ही जनुनू के बूते कामयाबी का सफर तय किया है पाली की नताशा वैष्णव ने। नताशा अब लाखों युवाओं की उम्मीद गई है। नताशा का चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। मजे की बात यह है कि नताशा ने पहले ही प्रयास में यह कामयाबी हासिल कर ली, वह भी महज दो पदों के सीमित स्थान में।
ब्रह्म विहार निवासी ओपी वैष्णव की पुत्री नताशा ने बारहवीं तक की पढ़ाई सेंटपॉल स्कूल पाली से की। इसके बाद जयपुर से इंजीनियरिंग की। अब उसने चेन्नई में लेफ्निेंट की की ट्रेनिंग पूरी की है।
दो पदों में मारी बाजी
आर्मी में टेक्नीकल ब्रांच में पूरे देश में दो ही वैकेंसी थी। नताशा ने कड़ी मेहनत कर दो पदों ही अपने आपको सफल साबित किया। चयन के लिए नताशा को पांच दिन में 9 चरणों के इंटरव्यू से से गुजरना पड़ा। अब 15 दिन तक कोर्स होगा। उसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी।
बेटों से कम नहीं है बेटियां
नताशा ने सेना में भर्ती होकर सिद्ध कर दिया कि बेटियां भी बेटों से कतई कम नहीं। नताशा की उपलब्धी पर पाली शहर के लोगों को गर्व महसूस हुआ है।

Home / Pali / जिद और जुनून से मिली कामयाबी, सेना में अधिकारी चयनीत, पाली की बेटी अब करेगी देश की सेवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो