scriptमान-मनौव्वल का चला दौर, अडिग दिख रहे बागी | Mana-Vavlal's rounds, rebellious insurgents | Patrika News
पाली

मान-मनौव्वल का चला दौर, अडिग दिख रहे बागी

www.patrika.com/rajastha-news

पालीNov 21, 2018 / 01:46 am

Satydev Upadhyay

मान-मनौव्वल का चला दौर, अडिग दिख रहे बागी

मान-मनौव्वल का चला दौर, अडिग दिख रहे बागी

पाली. सियासत में दावं-पेच आम बात है। पहले टिकट के समीकरण बिठाने पड़ते हैं फिर जीत के। सियासत के इस सफर में उन प्रत्याशियों को हर मोड़ पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो जीत का ख्वाब देखते हैं। नामांकन भरने की तिथि गुजरने के बाद अब सियासी रण में बगावत करने और निर्दलीय मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की मान-मनौव्वल का दौर मंगलवार को दिनभर चला। नाम वापसी की तिथि गुरुवार दोपहर तक जनाधार वाले नेताओं को मनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। किसी पर सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है तो किसी को रिश्तों की दुहाई देकर मैदान छोडऩे के लिए मनाया जा रहा। भाजपा और कांग्रेस के कुछ बागी नेताओं से भी सम्पर्क किया जा रहा है। दिग्गज बागी अब तक अपने फैसले पर अडिग दिख रहे हैं। हालांकि, गुरुवार शाम को यह तस्वीर पूरी तरफ से साफ होगी कि सियासी रण में कौन-कौन योद्धा होंगे। मान-मनौव्वल के दौर के बीच पत्रिका ने बगावत पर उतरे प्रमुख नेताओं से बातचीत की।
पाली : भीमराज भाटी, पूर्व विधायक और कांग्रेस के बागी


पाटी के किसी नेता ने सम्पर्क किया?
पार्टी वालों से बात ही नहीं करता। टिकट बांटने के नाम पर इतना मंथन किया, खोदा पहाड़ और निकली चूहिया।
फैसला बदलने का विचार तो नहीं?
फैसला बदलने का तो सवाल ही नहीं। भीमराज भाटी कभी अपने फैसले नहीं बदलता। पहले मैंने कई चुनाव लड़े हैं। इस बार भी लडूंगा। पार्टी को धरातल का पता ही नहीं है।

जैतारण : राजेश कुमावत, प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस के बागी
पाटी के किसी नेता ने सम्पर्क किया?
सम्पर्क तो किसी ने नहीं किया।


फैसला बदलने का विचार तो नहीं?
चुनाव मैदान में उतर चूका हूं। अब पलटने का सवाल ही नहीं।

मारवाड़ जंक्शन : खुशवीरसिंह जोजावर, पूर्व विधायक एवं बागी नेता
पार्टी के किसी नेता ने सम्पर्क किया?
जमीनी कार्यकर्ता का टिकट काटकर पैराशूटर को दिया है तो फिर किस मूंह से सम्पर्क करेंगे। जबकि राहुल गांधी ने हर भाषण में कहा कि
पैराशूटर को नहीं उतारेंगे। कांग्रेस अपनी जुबान से ही पलट गई।

फैसला बदलने का विचार तो नहीं?
जनता का फैसला है। मैं किसी भी सूरत में अपने फैसले से पीछे नहीं हटूंगा।

Home / Pali / मान-मनौव्वल का चला दौर, अडिग दिख रहे बागी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो