scriptसायना के सिर सजा जीत का ताज, सिंधु उपविजेता रहीं | victory crowned on Saina's head, Sindhu runners-up | Patrika News
अन्य खेल

सायना के सिर सजा जीत का ताज, सिंधु उपविजेता रहीं

स्टार शटलर सायना नेहवाल चार बार सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत चुकी है।इससे पहले 2018, 2007 और 2006 में सायना यह खिताब जीत चुकी हैं।

गुवाहाटीFeb 16, 2019 / 07:30 pm

Siddharth Rai

saina win

सायना के सिर सजा जीत का ताज, सिंधु उपविजेता रहीं

गुवाहाटी।83वें सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला एकल के फाइनल में स्टार शटलर साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हरा दिया। साइना ने यह मुकाबला 21-18, 21-15 से अपने नाम किया। वे चौथी बार इस खिताब को जीतने में सफल रहीं। इससे पहले साइना ने 2018, 2007 और 2006 में फाइनल जीता था। पिछली बार भी साइना ने फाइनल में सिंधु को ही हराया था। वहीं, सिंधु 2013 के बाद से इस चैम्पियनशिप में नहीं जीत सकीं है।
सिंधु को 1 लाख 70 हजार का नकद पुरस्कार

रियो में ओलंपिक सिल्वर मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु को 1 लाख 70 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला। सायना को तीन लाख 35 हजार रुपए की इनामी राशि मिली।
जीत के बोलीं सायना नेहवाल

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी साइना ने मैच के सिंधु के प्रदर्शन पर कहा, “यह एक सिर्फ मैच था। हम दोनों कई साल से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। आज उनके लिए दिन सही नहीं था।”

Home / Sports / Other Sports / सायना के सिर सजा जीत का ताज, सिंधु उपविजेता रहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो