scriptSHOOTING वर्ल्ड चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने भारत को डबल ट्रैप स्पर्धा के इतिहास में दिलाया पहला स्वर्ण पदक | Patrika News
अन्य खेल

SHOOTING वर्ल्ड चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने भारत को डबल ट्रैप स्पर्धा के इतिहास में दिलाया पहला स्वर्ण पदक

शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, टीम ने कांस्य पर जमाया कब्ज़ा।

Sep 08, 2018 / 03:04 pm

Akashdeep Singh

INDIAN SHOOTER ANKUR MITTAL

SHOOTING वर्ल्ड चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने भारत को डबल ट्रैप स्पर्धा के इतिहास में दिलाया पहला स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। अंकुर मित्तल पहले ऐसे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं जिन्होंने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप कि डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हो। उन्होंने शनिवार को साउथ कोरिया के चांगवॉन में 140 का स्कोर करके यह कारनामा किया। चीन के यीयांग यांग ने इसी स्कोर के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया। शूट ऑफ में सबसे पहले बाहर होकर स्लोवाकिया हुबर्ट अंदरसे ओलेजनिक ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। तीनों ही खिलाड़ी 140 पर टाई हो गए थे इस कारण शूट ऑफ कराना पड़ा जिसमे भारतीय शूटर ने बाजी मारी।


वर्ल्ड कप में सोना जीतने वाले पांचवें भारतीय-
ओलेजनिक पहले शूटर थे जो शूटआउट में चूके थे, उन्होंने अपना दूसरा शॉट ही मिस कर दिया था। यीयांग ने चौथा शॉट मिस किया था। वहीं मित्तल ने 4 शॉट्स टारगेट पर हिट किए जिस कारण उन्होंने सोने पर कब्ज़ा जमाया। मित्तल, मानवजीत सिंह संधू के बाद दूसरे ऐसे शूटर हैं जिन्होंने विश्व स्तर टूर्नामेंट में शॉटगन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह पांचवें भारतीय शूटर हैं जिन्होंने विश्व स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, उनसे पहले अभिनव बिंद्रा, तेजश्विनी सावंत, मानवजीत सिंह संधू और ओम मिथरवाल यह कारनामा करने में कामयाब रहे हैं।


टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता-
मित्तल, मोहम्मद असब और शार्दुल विहान कि भारतीय टीम ने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। उन्होंने इस पदक को जीतने के लिए 409 का स्कोर किया। इटली ने 411 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता और चीन ने 410 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया।


मित्तल के अलावा और भारतियों का प्रदर्शन-
एकल स्पर्धा में मित्तल के अलावा मोहम्मद असब ने 135 अंकों के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर फिनिश किया, वहीं पिछले महीने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 15 साल के विहान ने 134 अंकों के साथ 15वें स्थान पर कब्ज़ा जमाया ।

 

सीनियर में भारत का तीसरा पदक-
मित्तल का यह पदक शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीनियर प्रतियोगिता में भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले अंजुम मौदगिल और ओम मिथरवाल ने रजत और स्वर्ण पदक क्रमशः 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर पिस्टल में जीता है।

Home / Sports / Other Sports / SHOOTING वर्ल्ड चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने भारत को डबल ट्रैप स्पर्धा के इतिहास में दिलाया पहला स्वर्ण पदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो