scriptLok Sabha Election 2019: यूपी में इस मामले में काफी पीछे रह गई मोदी की वाराणसी सीट, अमरोहा रहा पहले स्‍थान पर | UP lok sabha election result 2019 and Voting Percentage | Patrika News
नोएडा

Lok Sabha Election 2019: यूपी में इस मामले में काफी पीछे रह गई मोदी की वाराणसी सीट, अमरोहा रहा पहले स्‍थान पर

23 मई को आएगा लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्‍ट
उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा अमराेहा में हुआ मतदान
दूसरे नंबर पर सहारनपुर और तीसरे पर मुजफ्फरनगर रहा

नोएडाMay 21, 2019 / 02:11 pm

sharad asthana

pm narendra modi

Lok Sabha Election 2019: यूपी में इस मामले में काफी पीछे रह गई मोदी की वाराणसी, अमरोहा रहा पहले स्‍थान पर

नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों का मतदान पूरा होने के बाद अब लोगों की निगाहें 23 मई को होने वाली मतगणना पर लगी हैं। मतदान पूरा होने के बाद आंकड़े देखे गए तो पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश ने इस मामले में बाजी मारी। पूरे सूबे में वोटिंग में अमरोहा पहले स्‍थान पर रहा, जबकि सहारनपुर ने दूसरा और मुजफ्फरनगर ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी की बात करें तो वहां 57.81 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि 2014 लोकसभा चुनाव से भी कम है।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा: लोकसभा चुनाव का रिजल्‍ट आने के बाद इस बड़ी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगा गठबंधन

प्रथम चरण में वेस्‍ट यूपी की 8 सीटों पर हुई थी वोटिंग

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी वोट पड़े थे। इसके बाद दूसरे चरण में अमरोहा, बुलंदशहर और नगीना का नंबर आया था। यहां 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। 23 अप्रैल को मुरादाबाद और रामपुर में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था। सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को वाराणसी में वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें

UP

lok sabha election Results: छुट्टी वाले दिन डीएम पहुंचे मतगणना स्‍थल- देखें वीडियो

पिछली बार ज्‍यादा वोट पड़े

उत्‍तर प्रदेश में मतदान में अमरोहा में लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की है। यहां 71.04 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव के सातों चरणों में पूरे प्रदेश में इतनी वोटिंग किसी भी सीट पर नहीं हुई है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 71 प्रतिशत वोट पड़े थे। अमरोहा के इतिहास में इस बार सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई है। अमरोहा में भाजपा के उम्‍मीदवार कंवर सिंह तंवर की गिनती अमीर प्रत्‍याशियों में की जाती है। जबक‍ि गठबंधन की तरफ से यहां से दानिश अली और कांग्रेस के टिकट पर सचिन चौधरी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें

विपक्ष के पीएम कैंडिडेट को लेकर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

सहारनपुर के लोगों ने भी दिखाया जोश

इसके बाद सहारनपुर के लोगों ने भी खूब जोश दिखाया है। इस लोकसभा सीट पर 70.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा ने जीत दर्ज की थी। इस बार उन्‍हें गठबंधन (सपा-बसपा-रालोद) के हाजी फजलुर्रहमान और कांग्रेस के इमरान मसूद टक्‍कर दे रहे हैं। तीसरे स्‍थान पर भी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की ही लोकसभा सीट है। मुजफ्फरनगर में 68.22 फीसदी वोट पड़े हैं। यहां से गठबंधन के उम्‍मीदवार अजित सिंह और भाजपा प्रत्‍याशी संजीव बालियान के बीच मुख्‍य टक्‍कर मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Exit Poll 2019: एग्जिट पोल के उलट इस ज्योतिष ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी, इस बार सत्ता मुश्किल

सबसे पीछे रही फूलपुर लोकसभा सीट

मतदान के मामले में सबसे पीछे रहने वाली लोकसभा सीटों की बात करें तो प्रदेश की फूलपुर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई। यहां मात्र 48.53 प्रतिशत वोट पड़े। कानपुर में 51.48 और प्रयागराज में 51.77 फीसदी वोटिंग हुई।
वोट डालने में सबसे आगे टॉप 10 सीटें

1. अमरोहा- 71.04
2. सहारनपुर- 70.82
3. मुजफ्फरनगर- 68.22
4. झांसी- 67.57
5. कैराना- 67.46
6. पीलीभीत- 67.20
7. बिजनौर- 65.98
8. मुरादाबाद- 65.39
9. शाहजहांपुर- 64.68
10. संभल- 64.64
सबसे पीछे रहने वालीं सीटें
1. फूलपुर- 48.53
2. कानपुर- 51.48
3. प्रयागराज- 51.77
4. श्रावस्ती- 51.98
5. गोंडा- 52.08
6. डुमरियागंज- 52.28
7. प्रतापगढ़- 53.38
8. बधौनी- 53.44
9. लखनऊ- 53.53
10. अमेठी- 54.05
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Noida / Lok Sabha Election 2019: यूपी में इस मामले में काफी पीछे रह गई मोदी की वाराणसी सीट, अमरोहा रहा पहले स्‍थान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो