scriptलोकसभा चुनाव में मतदान: तमिलनाडु में अंतिम रिपोर्ट में बढ़ा मतदान फीसदी, 69.72 प्रतिशत वोट पड़े | Voting in Lok Sabha elections: Voting percentage increased in Tamil Nadu in final report, 69.72 percent votes were cast | Patrika News
ख़बरें सुनें

लोकसभा चुनाव में मतदान: तमिलनाडु में अंतिम रिपोर्ट में बढ़ा मतदान फीसदी, 69.72 प्रतिशत वोट पड़े

दिनभर चले मतदान के बाद देर शाम जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग ने रविवार को मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए गए।

चेन्नईApr 22, 2024 / 04:28 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. तमिलनाडु में शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव के मतदान फीसदी में मामूली इजाफा हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अंतिम रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में मतदान 69.46 फीसदी से बढ़कर 69.72 फीसदी पहुंच गया है। इस तरह तमिलनाडु में 4,34,58,875 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया था। दिनभर चले मतदान के बाद देर शाम जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग ने रविवार को मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए गए।

महिलाओं ने निभाई मतदान की जिम्मेदारी

शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान राज्य की 2,21,58,256 महिलाओं ने मतदान में अपनी जिम्मेदारी निभाई। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए मतदान के आंकड़ों के अनुसार अब मतदान का प्रतिशत 69.72 फीसदी रहा है। इसमें पुरुष मतदाता 2,12,97,903 और महिला मतदाता 2,21,58,256 और थर्ड जेंडर 2716 मतदाताओं ने मतदान किया।

सबसे अधिक मतदान धर्मपुरी जिले में

धर्मपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 81.48 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल 1238184 लोगों ने मतदान का इस्तेमाल किया जो 2024 के आम चुनाव में तमिलनाडु में सबसे अधिक है। वहीं चेन्नई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में 53.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो राज्य में किसी भी निर्वाचन सीट से सबसे कम है। चेन्नई साउथ में 54.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है। साथ ही अब मतगणना की तैयारी भी शुरू की जाएगी।

voting

Home / News Bulletin / लोकसभा चुनाव में मतदान: तमिलनाडु में अंतिम रिपोर्ट में बढ़ा मतदान फीसदी, 69.72 प्रतिशत वोट पड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो