scriptछोटे बच्चों ने ऐसे जाना भारत को मिल गया प्रथम स्थान | Letest Girls Boys News In Hindi Neemuch | Patrika News

छोटे बच्चों ने ऐसे जाना भारत को मिल गया प्रथम स्थान

locationनीमचPublished: Sep 23, 2018 10:58:56 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

अब आगर में लेंगे प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग
 
 

Letest Girls Boys News In Hindi Neemuch

भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए स्कूल के विद्यार्थी।

नीमच. भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी। दोनों वर्ग में दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे। जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रथम रहे स्कूलों के विद्यार्थी 30 सितंबर को आगर में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

रविवार को सीएसवी अग्रोहा भवन पर ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई थी। सीनियर वर्ग में 9 और जूनियर वर्ग में 8 इस प्रकर कुल 17 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल खोर के भेरू पूनाराम चौधरी और अंकुश रामप्रकाश प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर नीमच के शिवानी गोपाल शर्मा और पवन गौरीशंकर रहे। जूनियर वर्ग में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल खोर के कमल शौकीन धाकड़ और हेमंत लालचंद बम्बोरिया प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर नीमच के यश दिनेश मारू और अंजली सुनील शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। भारत विकास परिषद के सचिव महेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 9वीं से 12वीं और जूनियर वर्ग में 6ठीं से 8वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भारत को जानो की लिखित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता 19 से 22 सितम्बर तक 15 से अधिक विद्यालयों में आयोजित की गई थी। इसमें करीब 1500 से अधिक विघार्थियों ने भाग लिया था। छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग लिखित प्रतियोगिता इंग्लिश व हिन्दी माध्यम में आयोजित की गई थी। लिखित प्रतियोगिता में अपने अपने विघालय से प्रथम व द्वितीय आने वाले विघार्थियों को भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता जो चर्चित टीवी शो अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर रविवार को सुबह 11 बजे से सीएसवी अग्रोहा भवन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में धर्म, संस्कृति, इतिहास, राजनीति, संविधान, भूगोल, अर्थव्यवस्था, साहित्य, खेलकूद सहित विविध सामायिक घटनाक्रमों आदि से संबंधित प्रश्न आडीयो वीडियो व बजर के माध्यम से पूछे गए थे। माहेश्वरी ने बताया कि दोनों वर्ग के विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष अशोक मंगल के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रश्नमंच संचालन अनिल गोयल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अनामिका पोरवाल ने किया। आभार सचिव महेश माहेश्वरी ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो