scriptLok Sabha Election 2024: ‘नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए देश कभी माफ नहीं करेगा’, राहुल गांधी ने PM पर लगाए कई आरोप | Lok Sabha Election 2024: 'The country will never forgive Narendra Modi for this crime', Rahul Gandhi made several allegations against the PM | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: ‘नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए देश कभी माफ नहीं करेगा’, राहुल गांधी ने PM पर लगाए कई आरोप

Lok Sabha Election 2024: वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि जो पैसा हिंदुस्तानियों के दर्द की दवा बन सकता था, उसे अडानियों की हवा बनाने में खर्च कर दिया।

नई दिल्लीApr 24, 2024 / 10:53 am

Paritosh Shahi

Rahul Gandhi Narendra Modi

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है। बता दें कि आज राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र में होंगे।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ रुपया कर्ज़ा माफ किया है! इतने पैसों से, 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी। 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी।10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज़ माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थी। पूरे देश को 20 वर्षों तक मात्र 400 रू में गैस सिलेंडर दिया जा सकता था। 3 साल तक भारतीय सेना का पूरा खर्च उठाया जा सकता था। दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी। जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों’ की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया। देश नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा। अब हाथ बदलेगा हालात – कांग्रेस हर हिंदुस्तानी की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी।”

Home / National News / Lok Sabha Election 2024: ‘नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए देश कभी माफ नहीं करेगा’, राहुल गांधी ने PM पर लगाए कई आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो