scriptजंगल के गुफानुमा गड्ढे में फंसे युवक की मौत | The young man trapped in a cave pit of the forest | Patrika News
नरसिंहपुर

जंगल के गुफानुमा गड्ढे में फंसे युवक की मौत

नरसिंहपुर। चांवरपाठा जनपद अंतर्गत डोभी रोड के नजदीक बनी जंगली जानवर की गुफा में युवक के लापता होने की सूचना से क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया। मौके पर तेंदूखेडा एसडीओपी, तेंदूखेडा तहसीलदार, बरमान चौंकी प्रभारी सहित अन्य शासकीय अमला करीब 4 घंटेे तक जेसीबी से मिटटी खोदकर गुफा से लापता युवक को निकालने का प्रयास करते रहे। इस दौरान आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नरसिंहपुरSep 17, 2018 / 10:56 pm

ajay khare

Four hours drive out rescue, villagers rushing

Four hours drive out rescue, villagers rushing

नरसिंहपुर। चांवरपाठा जनपद अंतर्गत डोभी रोड के नजदीक बनी जंगली जानवर की गुफा में युवक के लापता होने की सूचना से क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया। परिजनों ने लापता युवक की जानकारी बरमान चौंकी में दी। जिसके बाद प्रशासनिक देखरेख मे ंरेस्क्यू आपरेशन शुरु हुआ। मौके पर तेंदूखेडा एसडीओपी, तेंदूखेडा तहसीलदार, बरमान चौंकी प्रभारी सहित अन्य शासकीय अमला करीब 4 घंटेे तक जेसीबी से मिटटी खोदकर गुफा से लापता युवक को निकालने का प्रयास करते रहे। इस दौरान आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांवरपाठा निवासी बसंत केवट उम्र 35 वर्ष के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा मिली है जिसके बाद मौके पर जाकर खुदाई शुरु कराई गई है। लापता युवक जानवर चराने गया था जिसके बाद से वह लापता हो गया गुफा के बाहर लापता युवक की जूते और निशानदेही पर खोजना शुरु किया गया। रेस्क्यू के बाद युवक को बाहर निकाला गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 174 जाफौ के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
परिजनों की सूचना पर और निशानदेही से गुफानुमा सुरंग की खुदाई शुरु कर रेस्क्यू किया गया था, करीब 4 घंटे की कडी मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पीके जैन एसडीओपी तेंदूखेडा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांवरपाठा निवासी बसंत केवट उम्र 35 वर्ष के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा मिली है जिसके बाद मौके पर जाकर खुदाई शुरु कराई गई है। लापता युवक जानवर चराने गया था जिसके बाद से वह लापता हो गया गुफा के बाहर लापता युवक की जूते और निशानदेही पर खोजना शुरु किया गया। रेस्क्यू के बाद युवक को बाहर निकाला गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 174 जाफौ के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
परिजनों की सूचना पर और निशानदेही से गुफानुमा सुरंग की खुदाई शुरु कर रेस्क्यू किया गया था, करीब 4 घंटे की कडी मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पीके जैन एसडीओपी तेंदूखेडा

Home / Narsinghpur / जंगल के गुफानुमा गड्ढे में फंसे युवक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो