scriptरहिए सावधान ! चोर हो चुके हैं सक्रिय, युवक ने बढ़ाया कदम और चंद मिनट में ही पार हो गया सामान | careful Thieves have been active the young man has stepped up and spent a few minutes | Patrika News
नारायणपुर

रहिए सावधान ! चोर हो चुके हैं सक्रिय, युवक ने बढ़ाया कदम और चंद मिनट में ही पार हो गया सामान

चंद मिनटों के अंदर पार कर दिया साप्ताहिक बाजार से बाइक, ढूंढता रह गया मालिक, पखवाड़े भर बाद बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

नारायणपुरAug 31, 2017 / 11:32 pm

ajay shrivastav

pali news

hindi-news-bulletin-30-august-2017

नारायणपुर. जिला मुख्यालय के कुल्हाडग़ांव निवासी शंकर साहू पिता सहदेव साहू को साप्ताहिक बाजार के अंदर घुसते ही चोर ने अपनी सक्रियता की दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को शंकर साहू साप्ताहिक बाजार बेनूर गया हुआ था। जहां पर अपनी हीरोहोण्डा सीजी 27 बी 3088 को हैंडपम्प के पास खड़ी कर बाजार में सामान की खरीदी करने गया हुआ था।
बाजार से वापस आने पर नहीं मिला बाइक
इस बाजार में सामाना खरीदी कर शंकर वापस लौटा तो मोटर साईकिल गायब थी। इसके बाद युवक ने आस-पास में मोटर साइकिल के बारे में पता किया। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर युवक ने बेनूर थाने में मोटर साईकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके चलते बेनूर पुलिस ने अपराध क्रमांक 24/2017 धारा 379 भादवि दर्ज कर आस-पास एवं पड़ोसी जिले के थानों में एलर्ट कर चोरी किए गए वाहन का पतासाजी पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई।
पहली बार हुई इलाके में चोरी
बेनूर थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की यह पहली घटना होने के कारण संभावना जताई जा रही थी, कि बाईक चोर आस-पास का ही है और वह चोरी छुपे बाईक चला रहा होगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गौरव मण्डल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेनूर द्वारा थाना प्रभारी को समय एवं स्थान बदल-बदलकर एमसीपी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
वाहन चेकिंग करता देखकर हड़बड़ाया चोर
गुरूवार को प्रात: 5 बजें सुरेन्द्र यादव थाना प्रभारी बेनूर ने नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नेतानार चौक पर एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान नारायणपुर से कोण्डागांव की ओर जा रहे एक मोटर सायकल चालक सामने पुलिस को वाहन चेकिंग करता देखकर हड़बड़ा गया और मोटर साईकल मोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था।
दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा चोर को
चोर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुकलू मरकाम पिता सोनिया निवासी घोसगुड़ापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव बताया। जिसके पास से 12 अगस्त को साप्ताहिक बाजार बेनूर से चोरी किया हुआ मोटर सायकल बरामद किया गया। वहीं आरोपी सुकलू मरकाम को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Home / Narayanpur / रहिए सावधान ! चोर हो चुके हैं सक्रिय, युवक ने बढ़ाया कदम और चंद मिनट में ही पार हो गया सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो