scriptयूथ ने बताए, वह क्या सोचते हैं ज्वलंत मुद्दों पर | Youth told me what he thinks about burning issues. | Patrika News
नागौर

यूथ ने बताए, वह क्या सोचते हैं ज्वलंत मुद्दों पर

श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय मॉक-यूथ पार्लियामेन्ट में जिले के महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सांसद की भूमिका में स्वच्छता, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों सहित बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नमामि गंगे, डिजिटल इण्डिया, स्किल इण्डिया पर विचार व्यक्त किए।

नागौरSep 19, 2018 / 05:37 pm

sharad asthana

Nagaur patrika

If the camp is going then how will it be studied

नागौर. श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय मॉक-यूथ पार्लियामेन्ट में जिले के महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सांसद की भूमिका में स्वच्छता, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों सहित बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नमामि गंगे, डिजिटल इण्डिया, स्किल इण्डिया पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का उदघाटन सत्र प्राचार्य प्रो. एम.पी. बजाज के विशिष्ट अतिथ्य में हुआ। संसदीय अध्यक्ष की भूमिका डॉ. हरसुख छरंग ने निभाई। ज्यूरी मेंबर के रूप में सेवानिवृत विंग कमाण्डर पूर्णाराम बेनिवाल व डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में सहभागियों ने नमामि गंगे, डिजिटल इण्डिया, स्किल इण्डिया, स्टार्टअप इण्डिया, इन्द्रधनुष, आयुष्मान भारत, जो खेलेगा वो खिलेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सरकारी योजनाओं के बारे में विचार व्यक् त किए। संसदीय अध्यक्ष डॉ. छरंग ने मॉक-यूथ पार्लियामेन्ट को भारतीय जनतांत्रिक प्रणाली का लघु रूप बताते हुए, सहभागियों में प्रक्रिया के प्रति समझ और जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया। डॉ. जाखड़ ने अन्य शासन प्रणालियों से लोकतांत्रिक व्यवस्था की तुलना करते हुए, अवसर की समानता और सर्वांगीण विकास के लिए इसकी सर्वोत्कृष्टता स्वीकार की। सेवा निवृत विंग कमाण्डर बेनीवाल ने विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता का संदेश दिया। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनीता गुप्ता ने राजनीति शास्त्र के सिद्धान्तों का विवेचन किया। नोडल अधिकारी एवं एनएसएस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष जोशी ने विद्यार्थियों को हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर निरन्तर अभ्यास से लक्ष्य प्राप्ति तक अनवरत गतिशील रहने का संदेश दिया।
इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन
कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में माडी बाई महिला महाविद्यालय की छात्रा सना ने ’एक राष्ट्र: एक चुनाव’ और मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के छात्र हेमेन्द्र पालडिय़ा ने ‘आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर अभिव्यक्ति देते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपक सोलंकी और गजराज कंवर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा स्नेहा जांगिड़ तृतीय रही। प्रो. भूपेश बाजिया ने बताया कि मेरीट के आधार पर चुने गए पांच श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जयपुर में होने वाले राज्य स्तर मॉक-यूथ पार्लियामेन्ट में जिले के प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा तथा राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थी नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय मॉक-यूथ पार्लियामेन्ट में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंगलाराम कड़वासरा, डॉ. आर.एस इनाणियां, डॉ. रणजीत पूनिया, डॉ. पूर्णिमा कत्याल, डॉ. विजय लक्ष्मी जैन, प्रो. हरिसिंह मीणा, प्रो. सुरेन्द्र कागट, डॉ. प्रकाश नारायण, डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा, डॉ. हेमाराम धुंधवाल, सीताराम ताण्डी आदि ने अतिथियों को सम्मानित कर आभार जताया।

Home / Nagaur / यूथ ने बताए, वह क्या सोचते हैं ज्वलंत मुद्दों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो