scriptईनाणा में करीब दो लाख की चोरी | Theft of nearly two lakhs in Inana | Patrika News

ईनाणा में करीब दो लाख की चोरी

locationनागौरPublished: Sep 14, 2019 07:53:47 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

परिजन घड़ी भर भी सोए नहीं कि वारदात हो गई

ईनाणा में करीब दो लाख की चोरी

mundwa news

मूण्डवा। निकटवर्ती गांव ईनाणा में आबादी क्षेत्र में एक रहवासी मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मकान मालिक को करीब सवा दो रुपए की चपत लगा दी। घर वाले घड़ी भर भी सोए नहीं थे कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ईनाणा में जोधावतों के बास में रहने वाले रामकैलाश जांगीड़ पुत्र कंवरीलाल अपने मकान के आगे का दरवाजा बंद कर घर के पीछे परिवार सहित खुले में सो रहा था। रामकैलाश ने बताया कि वह रात्री में करीब पौने बारह बजे परिवार सहित घर के पीछे बाड़े में सोने के लिए गए। मच्छर काटने से परेशान होकर करीब डेढ़ बजे उठकर घर में आए तो घर की लाईटें जग रही थी देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। रात्री में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस रात में ही मौके पर आ गई। लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घर के बाहर बरामदे में लोहे के दो दरवाजे हैं जिनमें से एक पर ताला नहीं लगा हुआ था उसी में से चोर ने प्रवेश किया तथा रोशनदान से होते हुए घर में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात चोर सोने का बोर, कंठी, कंदोरा तथा चांदी के पायजेब चुरा कर ले गए। तेरह हजार रुपए नकद भी थे जो चोर ले गए। थानाधिकारी मनीष वैष्णव ने बताया कि पिडि़त पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अणदाराम को सौंपी गई है। ग्रामीणों ने चोरी की वारदात के शिघ्र खुलासे की मांग की है। गौरतलब है कि जहां चोरी हुई वह मकान मुख्य रास्ते पर है। इस रास्ते पर कई स्थानों पर ग्रामीणों की हथाई भी रहती है। ऐसे में चोरी की वारदात को अंजाम देना चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों में चोरी की वारदात को लेकर रोष भी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो