scriptबारिश का बरपा कहर, किसानों की महेनत पर फिरा पानी | Rain havoc, water falls on farmers | Patrika News
नागौर

बारिश का बरपा कहर, किसानों की महेनत पर फिरा पानी

फसलों में भारी नुकसान

नागौरOct 04, 2019 / 06:43 pm

Pratap Singh Soni

Padukallan News

पादूकलां. मांडलजोधा के एक खेत में बारिश से खराब हुई कटी हुई मूंग की फसल।

पादूकला. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि को हुई बारिश किसानों के लिए बर्बादी की बारिश साबित हुई। बारिश के कारण काश्तकारों को फसलों में भारी नुकसान हुआ। काश्तकारों का कहना है अभी जो फसल खेतों में पड़ी है उसमें बहुत नुकसान हुआ है। कूदरत का कहर किसानों के अरमानों पर आफत बनकर बरस रहा है। तेज हवा बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। किसानों की कटी हुई फसलें खराब हो गई। जब किसान को खेतों में पानी की आवश्यकता थी उस दौरान बरसात हुई नहीं, लेकिन जब किसानों की खरीफ फसल खेतों में कट कर रख गई, उस दौरान हुई इस बरसात ने एक बार फिर किसानों को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार सुबह जब कई किसान खेतों पर पहुंचे तो फसलों की हालत देख चेहरे मुरझा गए। किसानों का कहना है कि कई दिनों से फसल हाथ में आने की उम्मीदें लगाए बैठे थे। फसलें भी अच्छी हुई थी लेकिन ऐन वक्त पर मौसम ने हालत खराब कर दी। किसानों ने बताया कि मेवड़ा, नथावड़ा, पालड़ीकलां, बिखरनियाकलां, मांडलजोधा सहित आदि जगहों पर बारिश व हवा से ज्वार की फसल आड़ी पड़ गई तो खेतों में खड़ी व कटी मूंग, तिलहन की फसल में भी नुकसान हुआ है। वर्तमान में सभी खेतों में कटाई का कार्य किया जा रहा है।
बेसरोली. कस्बा सहित ग्रामीण अन्चल मे किसानो केद्वारा बोयी गयी फ सले इन दिनो पक कर तैयार ख्खंडी है। लेकिन बे मौसम की बारीश ने फ सलेा को नुकसान पहुचाया नुकसान किसानो की बढी चिन्ताए बढी गुरू वार रात्री को मध्य रात्री एक बजे बादलो की तेज कडकडाक व बिजली की गडहडाहट के साथ बदला मौसम का मिजाज तीन बजे शुरू हुई बुन्दा बादी ने एक और जाहा गहरी चेन की निन्द सौ रहे किसानो की नीन्द उड़ा दी । व किसानो द्वारा बोई गयी फ सले कही कही पकी पकाई ख्खंडी व कही कही पकी मूग की फ सले ख्खेतो मे काटी हुयी मूग की फ सल बिख्खंरी पडी थीं जिन्हे किसानो को भ्भारी नुकसान पहुचाकर किसानो की कमर तोड दी ।ब डे बुर्जगों व जागरूक किसान कानाराम तेतरवाल ने बताया की ख्खेतो मे चाहे पकी फ सले ख्खंडी है या काटी पडी है किसानो को इस बुन्दा बादी से नुकसान के अलावा कोई फ ायदा नही है इसकेलिए किसानो को हितो को देख्खंहुए सरकारको सर्वा करवाकर किसानो नुकसान की भ्भरपायी करनी चाहिए।

Home / Nagaur / बारिश का बरपा कहर, किसानों की महेनत पर फिरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो