scriptNagaur lok sabha election Result 2019 : नागौर में बेनीवाल 1 लाख 69 हजार 965 मतों से चल रहे आगे | Nagaur lok sabha election Result 2019 : Hanuman Beniwal near Victory | Patrika News
नागौर

Nagaur lok sabha election Result 2019 : नागौर में बेनीवाल 1 लाख 69 हजार 965 मतों से चल रहे आगे

नागौर. एनडीए के हनुमान बेनीवाल को जबरदस्त बढत, अब तक हुई करीब 15 राउण्ड की मतगणना में एनडीए के हनुमान बेनीवाल 1 लाख 69 हजार 965 मतों से चल रहे आगे।

नागौरMay 23, 2019 / 02:44 pm

Dharmendra gaur

नागौर एनडीए के हनुमान बेनीवाल Nagaur NDA Candidate Hanuman Beniwal को जबरदस्त बढत

नागौर. नागौर. एनडीए के हनुमान बेनीवाल को जबरदस्त बढत, अब तक हुई करीब 12 राउण्ड की मतगणना में एनडीए के हनुमान बेनीवाल 1 लाख 75 हजार 948 मतों से चल रहे आगे। बेनीवाल को 511570 व ज्योति मिर्धा को 335622 वोट मिले हैं। 12 लाख वोटों में से 9 लाख मतों की गिनती हो चुकी है। आठ में से सात विधानसभा क्षेत्रों में बेनीवाल आगे, केवल लाडनूं मेंं ज्योति को मिले ज्यादा वोट। नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 1लाख 62 हजार 618 हजार मतों से आगे। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट 2019 के लिए नागौर जिला मुख्यालय स्थित श्री बीआर मिर्धा कॉलेज में मतगणना जारी है। पहले आठों विधानसभा क्षेत्रों के डाक मत पत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की गई जिसमें एनडीए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल आगे रहे। दोपहर एक बजे तक हनुमान बेनीवाल को 468408 जबकि ज्योति मिर्धा को 305790 वोट मिले। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई है। न्यूनतम 17 व अधिकतम 19 दौर की मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो