scriptअब कुष्ठ एवं टीबी रोग से मिल सकेगी राहत, जिपं सीईओ के इस कदम से मिलेंगे स्वास्थ्य संबंधी लाभ | Dermatology and TB Search campaign started on CEO order | Patrika News
मुंगेली

अब कुष्ठ एवं टीबी रोग से मिल सकेगी राहत, जिपं सीईओ के इस कदम से मिलेंगे स्वास्थ्य संबंधी लाभ

जिपं सीईओ ने कुष्ठ एवं टीबी रथ को दिखाई हरी झंडी

मुंगेलीJun 15, 2019 / 05:12 pm

Saurabh Tiwari

Dermatology and TB Search campaign started on CEO order

अब कुष्ठ एवं टीबी रोग से मिल सकेगी राहत, जिपं सीईओ के इस कदम से मिलेंगे स्वास्थ्य संबंधी लाभ

मुंगेली. जिला पंचायत सईओ लोकेश चंद्राकर ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर से कुष्ठ एवं टीबी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के समन्वित प्रयास से चर्मरोग निदान एवं उपचार अभियान तथा टीबी खोज अभियान आज 14 जून से 28 जून 2019 तक चलाया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम के तहत् मुंगेली जिले में 921 सर्वे दल बनाये गये हैं, जो घर-घर जाकर चर्म रोग एवं टीबी के संदेहास्पद मरीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए साथ.साथ उनकी जांच कराकर तत्काल उपचार प्रारंभ किया जायेगा। उपरोक्त अभियान दल 673 ग्रामों की 829143 जनसंख्या को कवर करेगा। जहां चर्मरोग एवं टीबी के लक्षणों की पहचान कर संदेहास्पद मरीजों की जांच व उपचार की व्यवस्था करेगा।
कुष्ठ एवं टीबी रथ जिले के तीनो ब्लाकों में 2-2 दिवस भ्रमण कर अभियान व रोग के संबंध में जनजागरूकता फैलायेगा। इसमें ऑडियो संदेश के साथ ही साथ पाम्पलेट वितरण की व्यवस्था भी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला कुष्ठ/क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे, डीपीसी अमिताभ तिवारी, पीएमडीटी समन्वयक धीरज रात्रे, एसटीएस सुमेश जायसवाल, लेखापाल कैलाश जायसवाल व रेवाराम साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Mungeli / अब कुष्ठ एवं टीबी रोग से मिल सकेगी राहत, जिपं सीईओ के इस कदम से मिलेंगे स्वास्थ्य संबंधी लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो