scriptmaha election: 352 मतदान केंद्र पर महिलाओं को वोट दिलाने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी | maha election : only female working at 352 voting center | Patrika News
मुंबई

maha election: 352 मतदान केंद्र पर महिलाओं को वोट दिलाने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी

प्रत्येक विधानसभा चुनाव (assembly election) क्षेत्र में कम से कम एक और अधिक से अधिक तीन ऐसे केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
इन मतदान केंद्रों पर पुलिस से लेकर चुनाव कार्य के अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी(all worker) महिलाएँ (female )होंगी।
लैंगिक समानता, हो इस दृष्टि से सखी मतदान केंद्र (freind voting center) स्थापित किया जाएगा।

मुंबईOct 13, 2019 / 08:20 pm

Ramdinesh Yadav

maha election: 352 मतदान केंद्र पर महिलाओं को वोट दिलाने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी

maha election: 352 मतदान केंद्र पर महिलाओं को वोट दिलाने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी

मुंबई . राज्य के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में बराबरी का हक़ होने का बोध कराने के लिए चुनाव आयोग ने नायब तरीका ढूढ़ निकला है . चुनाव आयोग ने राज्य में सिर्फ महिलाओं के लिए और मपुरी तरह से महिलों द्वारा संचालित होने वाले सखी मतदान केंद्र कि कल्पना को साकार किया है . राज्य में कुल चुनाव आयोग की ओर से 352 ‘सखी मतदान केंद्र’ स्थापित किया जाएगा .
प्रत्येक विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कम से कम एक और अधिक से अधिक तीन ऐसे केंद्र स्थापित किये जाएंगे। इन मतदान केंद्रों पर पुलिस से लेकर चुनाव कार्य के अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी महिलाएँ होंगी। लैंगिक समानता तथा मतदान प्रक्रिया में महिलाओं का अधिकाधिक सकारात्मक सहभाग हो इस दृष्टि से सखी मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
सब कुछ महिलाओं के द्वारा नियंत्रित किये जाने वाले इन मतदान केंद्रों पर कोई विशेष रंग इस्तेमाल नहीं किया जाएगा । इन केंद्रों पर किसी विशेष राजनीतिक दल के रंग का अनावश्यक इस्तेमाल न किया जाए , ऐसे स्पष्ट निर्देश भारतीय चुनाव आयोग द्वारा दिये गये हैं। इन केंद्रों पर तैनात होने वाली महिलाएं अपनी पसंद की कोई भी रंग की पोशाक व परिधान पहन सकती हैं । इन केंद्रों को अधिक से अधिक आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए रंगोली, रंग और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस प्रकार के केंद्रों का चयन करते समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। संवेदनशील ठिकानों से बचते हुए तहसील कार्यालय , पुलिस थानों के निकट ऐसे केंद्र बनाये जाएँगे। जिन मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया के अधिकारियों का स्थायी संपर्क रहेगा,

Home / Mumbai / maha election: 352 मतदान केंद्र पर महिलाओं को वोट दिलाने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो