scriptअब नागरिकों पर लागू होगा नया उपभोक्ता कर: बीएमसी -महासभा में प्रस्ताव रहा गायब, नहीं की घोषणा | maharashtra update news,mumbai update news | Patrika News
मुंबई

अब नागरिकों पर लागू होगा नया उपभोक्ता कर: बीएमसी -महासभा में प्रस्ताव रहा गायब, नहीं की घोषणा

महासभा में प्रस्ताव रहा गायब, नहीं की घोषणा

मुंबईSep 21, 2018 / 06:48 pm

Prateek

patrika news

patrika news

(मुंबई): मुंबई के समीप वसई-विरार मनपा में प्रत्येक माह होने वाली मनपा आम महासभा में सत्तापक्ष की ओर से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, लेकिन नागरिकों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत पानी का प्रस्ताव मनपा महासभा से गायब रहा। मनपा के एक कर्मचारी की सेवानिवृति को रद्द करने और पुन बहाल करने के विषय पर पूर्व उप महापौर उमेश नाईक ने प्रशासन के कार्यों पर सवाल उठाया, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही गयी। महासभा में एस.टी.पी. प्लांट बनाने पर चर्चा हुई । महासभा में मुख्य मुद्दा मालमत्ता टैक्स में उपभोक्ता टैक्स शामिल करने का था। इस मुद्दे पर आयुक्त ने कहा यह केंद्र सरकार के स्वच्छता का टैक्स है।

 

अतिक्रमण पर भी हुई चर्चा

हालांकि स्वच्छता कर के विषय पर स्वच्छता अधिकारी ही गायब दिखाई दिए। विविसिएमसी को स्वच्छता में हाई रैंकिंग दिलाने वाले अधिकारी को साइड लाइन करने और उसके अधिकार छीनने की चर्चा मनपा उच्च अधिकारीयों में जोरों पर है। उपभोक्ता कर के विषय पर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता शंकर झा ने कहा कि जब यह टैक्स और किसी महानगर पालिका में नहीं लिया जा रहा है तो यहां इतनी जल्दबाजी क्यों। आम नागरिकों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ क्यों लादा जा रहा है। मनपा के स्वच्छता विभाग के कामकाज में और सुधार किया जाना चाहिए था । जागरूक नागरिकों द्वारा उक्त विषय को कई महीनों से उठाया जा रहा है । दूसरी ओर मनपा और विभाग के आरक्षित प्लॉट पर हुए अतिक्रमण पर भी चर्चा की गयी । आरक्षित जमीन फिलहाल कितनी, कहां और किस स्थिति में व कितने पर अतिक्रमण हुआ है और कितना खाली है । इसे संरक्षित करने का भी मामला उठाया गया है ।

Home / Mumbai / अब नागरिकों पर लागू होगा नया उपभोक्ता कर: बीएमसी -महासभा में प्रस्ताव रहा गायब, नहीं की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो