script2018 में चीन की इस कंपनी का भारत में चला जादू , Apple और Samsung को भी पछाड़ा | Xiaomi leads Indian smartphone market in 2018 | Patrika News
गैजेट

2018 में चीन की इस कंपनी का भारत में चला जादू , Apple और Samsung को भी पछाड़ा

2018 के चौथे क्वॉर्टर में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme औरOppo टॉप पांच स्मार्टफोन वेंडर्स बनकर उभरे हैं।

नई दिल्लीFeb 13, 2019 / 01:01 pm

Vishal Upadhayay

xiaomi

2018 में चीन की इस कंपनी का भारत में चला जादू , Apple और Samsung को भी पछाड़ा

नई दिल्ली: हाल ही में आइ एक रिपोर्ट माने तो भारत में स्मार्टफोन का मार्केट साल 2018 में 142.3 मिलियन यूनिट की शिपमेंट के साथ 14.5 प्रतिशत बढ़ा है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के तहत साल 2018 में चाइनीज कंपनी Xiaomi 28.9% मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी है। इसके बाद 22.4% मार्केट शेयर के साथ साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, चाइनीज कंपनी Vivo का शेयर मार्केट10% रहा।
यह भी पढ़ें

4G स्पीड के मामले में Airtel ने मारी बाजी, जानें

Reliance Jio का क्या रहा हाल

इस मामले में OnePlus रहा आगे

प्रीमियम स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें 500-700 डॉलर करीब (35,287 49,388 रुपये) प्राइस सेगमेंट रेंज के साथ OnePlus ने अपनी जगह पहले स्थान पर दर्ज कराई है। कंपनी को इस सेगमेंट में साल दर साल 43.9% की ग्रोथ हासिल हुई है। दूसरी तरफ सुपर प्रीमियम सेगमेंट में Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 सीरीज के दम पर Apple को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 अब 14 फरवरी को बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, जानें ऑफर्स

यह भी पढ़ें

Nokia 9 Pure View को इसी महीने किया जा सकता है लॉन्च, जानें लीक हुई जानकारी

इस मामले में Reliance Jio रहा आगे

रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन फोक्सड ब्रांड की हिस्सेदारी 2018 में ऑल टाइम हाई 38.4% पर पहुंच गई है, जबकि 2018 के चौथे क्वॉर्टर में यह हिस्सेदारी 42.2% रही। वहीं, ऑफलाइन चैनल्स का एनुअल ग्रोथ 6.7% दर्ज की गई है, जबकि चौथे क्वॉर्टर में यह ग्रोथ 5% के करीब थी। 2018 के चौथे क्वॉर्टर में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme औरOppo टॉप पांच स्मार्टफोन वेंडर्स बनकर उभरे हैं। वहीं, फीचर फोन मार्केट में Reliance Jio ने 56% हिस्सेदारी के साथ अपनी जगह बनाई रखी है।

Home / Gadgets / 2018 में चीन की इस कंपनी का भारत में चला जादू , Apple और Samsung को भी पछाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो