script25,000 वाला Xiaomi poco F1 मिल रहा 7000 रुपये में, आज ही बनाएं अपना | now Xiaomi poco F1 at rs 7000 | Patrika News
मोबाइल

25,000 वाला Xiaomi poco F1 मिल रहा 7000 रुपये में, आज ही बनाएं अपना

Xiaomi poco f1 को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका है। कंपनी अपने इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है।

नई दिल्लीNov 01, 2018 / 09:53 am

Pratima Tripathi

poco

25,000 वाला Xiaomi poco F1 मिल रहा 7000 रुपये में, आज ही बनाएं अपना

नई दिल्ली: xiaomi poco f1 को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका है। कंपनी अपने इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। इसे ग्राहक Flipkart सेल के दौरान आज खरीद सकते हैं।कंपनी इसपर 12 फीसदी का डिस्काउंट यानी 3000 के बचत के साथ ग्राहक 24,999 रुपये के हैंडसेट को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 14,900 का मैक्सिमम एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर OnePlus डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो 3000 का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इस सेल में सिर्फ 6 जीबी/128 जीबी को ही बेचा जाएगा।
बता दें कि इस फोन को अब ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट को 6 जीबी/64 जीबी, 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी में पेश किया गया है। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उतारा गया है।
फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

Home / Gadgets / Mobile / 25,000 वाला Xiaomi poco F1 मिल रहा 7000 रुपये में, आज ही बनाएं अपना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो