scriptपश्चिम बंगाल: कोलकाता बाजार में लगी आग पर काबू , मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज | West Bengal: Overcrowded fire in Kolkata market, FIR against owners | Patrika News
विविध भारत

पश्चिम बंगाल: कोलकाता बाजार में लगी आग पर काबू , मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कोलकाता बाजार में लगी आग पर 90 फीसदी काबू पा लिया गया है।

Sep 18, 2018 / 10:55 pm

Shivani Singh

kolkata

मार्केट का अधिकांश हिस्सा अब भी सुरक्षित

नई दिल्ली। ऊपर की मंजिलों के कुछ हिस्सों को छोड़कर कोलकाता के बागड़ी बाजार की आग पर करीब-करीब नियंत्रण पा लिया गया है। अग्निशमन कर्मियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बागड़ी बाजार के मालिकों पर उचित अग्निशमन व्यवस्था नहीं करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि बाजार में रविवार सुबह आग लगी थी।

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग से बुरी तरह प्रभावित हुए बाजार में करीब 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। तीन दिन व दो रात के बाद बचाव अभियान अभी जारी है। पश्चिम बंगाल फायर व इमरजेंसी सर्विसेज के उप निदेशक (पूर्व क्षेत्र) तुषार कांति सेन ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि करीब 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया। आपदा प्रबंधन दल ऊपरी तलों की आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग की लपटों को बुझाने के लिए दुकानों के शटर को खोलने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। गहरे धुएं की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है। इस बीच, बाजार के बीसीडी ब्लॉक में फिर से आग की लपटें दिखाईं दीं। इसके अलावा बाजार में अन्य जगहों पर भी लपटें दिखाई दीं हैं। अग्निशमन कर्मचारी रह-रह कर उठ रही इस आग के स्रोत का पता लगा रहे हैं।

राज्य के फायर सर्विस मंत्री सोवन चटर्जी ने कहा कि उनके विभाग ने बाजार के मालिकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। चटर्जी ने कहा, ‘बागड़ी बाजार के मालिकों के खिलाफ उचित अग्निशमन व्यवस्था नहीं करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। किसी भी सुरक्षा मानक का पालन नहीं किया गया।’

इस तरह की आपदा को रोकने के लिए एहतियाती उपाय की बात करते हुए चटर्जी ने कहा कि हम सभी तरह के अवरोधों को हटाने का प्रयास करेंगे, जिससे बागड़ी बाजार में अग्निशमन के कार्य में बाधा आई है। वहां कई दुकानों के बाहर अतिक्रमण है, यह सिर्फ बागड़ी बाजार में नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी है। उन्हें हटाने के लिए निर्देश दिया जाएगा।

Home / Miscellenous India / पश्चिम बंगाल: कोलकाता बाजार में लगी आग पर काबू , मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो