scriptओडिशाः हॉस्टल में रखा जाता था भूखा, आधी रात को दीवार फांदकर 40 बच्चे डीएम से मिलने के लिए निकल पड़े | Odisha: 40 Hungry boys fled from hostel in midnight to meet DM | Patrika News
विविध भारत

ओडिशाः हॉस्टल में रखा जाता था भूखा, आधी रात को दीवार फांदकर 40 बच्चे डीएम से मिलने के लिए निकल पड़े

मलकानगिरि के एक सरकारी स्कूल के भूखे 40 स्कूली बच्चे आधी रात को दीवार फांद कर अव्यवस्था की शिकायत दर्ज कराने के लिए पैदल ही जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़े। छात्रावास से जिलाधिकारी कार्यालय 25 किलोमीटर दूर है।

नई दिल्लीNov 03, 2018 / 12:30 pm

अमित कुमार बाजपेयी

भुवनेश्वर। मलकानगिरि के एक सरकारी स्कूल के भूखे 40 स्कूली बच्चे आधी रात को दीवार फांद कर अव्यवस्था की शिकायत दर्ज कराने के लिए पैदल ही जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़े। छात्रावास से जिलाधिकारी कार्यालय 25 किलोमीटर दूर है।
घटना कोरुकोंडा ब्लॉक के तार्लाकोटा आवासीय विद्यालय की है। बच्चों की शिकायत है कि छात्रावास में बदइंतजामी के चलते उन्हें ठीक से खाना नहीं मिलता। भूखा रखा जाता है। बाकी सुविधाएं न के बराबर हैं। कुछ कहने पर पिटाई की जाती है।
सूत्रों का कहना है कि छात्रों को आए दिन रात का खाना नहीं दिया जाता है, जबकि सरकार से खाने पीने का पूरा बजट मिलता है। गुरुवार रात में भी ऐसा ही हुआ। तंग आकर छात्रों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें आपबीती सुनाने का निर्णय लिया।
इन छात्रों ने एकजुट होकर दीवार फांदकर निकलने की योजना बनाई। स्थानीय लोगों ने देख लिया कि छात्रों का एक झुंड पैदल जा रहा है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रास्ते से ही उन्हें रोककर आटो से थाने पहुंचाया। वहां उन्हें स्नैक्स आदि दिया। बाद में उन्हें हॉस्टल तक छोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर जिला कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल अधिकारियों और प्रिसिंपल को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है।

Home / Miscellenous India / ओडिशाः हॉस्टल में रखा जाता था भूखा, आधी रात को दीवार फांदकर 40 बच्चे डीएम से मिलने के लिए निकल पड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो