scriptPatrikaNews@1PM: बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Mahesh sharma on rahul,Kerla rahul gandhi,mamta campaign,Vijay malya | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@1PM: बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी
2- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगह से लड़ेंगे चुनाव
3- ममता बनर्जी करेंगी 100 रैलियों को संबोधित
4- आर्थिक भगोड़े विजय माल्या ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा
5- बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने SDM से की बदसलूकी

नई दिल्लीMar 31, 2019 / 12:58 pm

mangal yadav

PatrikaNews@1PM

PatrikaNews@1PM: बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

‘अच्छा हुआ, इससे अमेठी की जनता को निर्णय लेना और भी आसान हो गया’

जनता नामदार को नहीं कामदार को चुनेगी- महेश शर्मा
अमेठी साबित करेगी कि अब भारत में सिर्फ “Politics of Performance” ही चल सकती है|

केरल से राहुल की उम्मीदवारी पर बोले प्रकाश करात

कांग्रेस बना रही लेफ्ट को निशाना- प्रकाश करात
केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

2- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगह से लड़ेंगे चुनाव

केरल की वायनाड और अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
केरल से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बोले सीएम पिनराई विजयन

राहुल गांधी लेफ्ट को चुनौती देने केरल आ रहे- पिनराई विजयन

राहुल के केरल के वायनाड से लड़ने पर बोले रणदीप सुरजेवाला
राहुल का अमेठी से परिवार जैसा रिश्ता, नहीं छोड़ सकते ये सीट- सुरजेवाला

‘दक्षिण भारत के तीन प्रांतों से उठी थी राहुल के चुनाव लड़ने की मांग’

वायनाड सीट के अंतर्गत केरल के तीन जिले आते हैं
3- ममता बनर्जी करेंगी 100 रैलियों को संबोधित

टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी 4 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी

लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल के घोषणापत्र में दी जानकारी
मेरे चुनाव अभियान की शुरूआत चार अप्रैल से होगी- ममता

यह 17 मई तक जारी रहेगी, मैं करीब 100 रैलियों को संबोधित करूंगी

मैं असम में भी रैली को संबोधित करूंगी- ममता बनर्जी
वह प्रदेश की 42 लोकसभा क्षेत्रों में से कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी

ममता ने कहा कि वह 31 मार्च को प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी

4- आर्थिक भगोड़े विजय माल्या ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा
भारत में मुझे पोस्टर बॉय बनाया गया- विजय माल्या

अब PM ने कह दिया 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की- माल्या

जब मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है को फिर बयानबाजी क्यों?
सरकार ने स्वीकारा है कि उन्होने मेरे द्वारा लिए गए लोन से ज्यादा की संपत्ति जब्त की

मैं 1992 से ब्रिटेन में रहता था- विजय माल्या

लेकिन इस बात को नजर अंदाज करके बीजेपी मुझे भगोड़ा क्यों कह रही है
माल्या के केस में निचली अदालत से मिल गई थी प्रत्यर्पण की मंजूरी

5- बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने SDM से की बदसलूकी

आचार संहिता उल्लंघन पर SDM द्वारा रोकने पर भड़के अश्विनी कुमार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने SDM के के उपाध्याय के साथ की बदसलूकी

बक्सर में SDM के के उपाध्याय को रोकने से नाराज हो गए थे केंद्रीय मंत्री

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता विवादों में आए
बिहार पहुंचने पर रविशंकर प्रसाद का हो चुका है विरोध

आर के सिन्हा के समर्थकों ने किया था रविशंकर प्रसाद का विरोध

नवादा से टिकट कटने से नाराज है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@1PM: बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो