scriptकैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: नहीं पता कहां गए गुजरात सें 2140 करोड़ रुपए, 16 साल से विभागों ने नहीं दिया हिसाब | cag report: 2140 crores utility certificate not available in Gujarat | Patrika News
विविध भारत

कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: नहीं पता कहां गए गुजरात सें 2140 करोड़ रुपए, 16 साल से विभागों ने नहीं दिया हिसाब

गुजरात में 14.41 करोड़ के गबन के 158 मामलों में कोई कार्रवाई ही नहीं की गई।

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 10:43 am

Shivani Singh

cag

कैंग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: नहीं पता कहां गए गुजरात सें 2140 करोड़ रुपए, 16 साल से विभागों ने नहीं दिया हिसाब

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खात्मे की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात से सरकारी धन के खर्च का गड़बड़झाला सामने आया है। गुजरात में 16 वर्षों से 19 विभागों के कई मदों में खर्च धन का हिसाब-किताब नहीं दिया गया है। वहीं, साल 2001 से लेकर साल 2015-16 के बीच करीब 2140 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कहां हुआ, इसका गुजरात सरकार ने उपयोगिता प्रमाणपत्र ही नहीं दिया है। इसके अलावा 14.41 करोड़ के गबन के 158 मामलों में कोई कार्रवाई ही नहीं की गई। बता दें कि इसका खुलासा भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में हुआ है ।

आपको बता दें कि गुजरात राज्य के वित्तीय नियम 1971 और जनरल फाइनेंशियल रूल्स 2005 के मुताबिक किसी भी स्पेशल स्कीम के तहत अगर बजट जारी हो तो वित्तीय वर्ष खत्म होने के अधिकतम 12 महीने के भीतर उसका हिसाब-किताब सहित उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन में जमा करना होता है। ताकि पता चल सके कि धनराशि का सही इस्तेमाल हुआ है या नहीं। नियम के मुताबिक जब तक कोई विभाग या सरकारी संस्थान जारी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देती, तब तक उसे दूसरी राशि जारी नहीं की जाएगी, लेकिन गुजरात में सारे नियम-कायदों को तोड़ दिया गया है।

cag

धनराशि में गोलमाल की आशंका

कैग ने जांच के दौरान पाया कि 31 मार्च 2017 तक हुई गुजरात में पिछले 16-17 वर्षों से बहुत से काम का हिसाब-किताब गायब हैं। संबंधित मद में खर्च धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र(यूसी) ही मौजूद नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कुल 2528 कार्यों के लिए जारी 228.03 करोड़ रुपए का हिसाब किताब पिछले आठ साल से अधिक समय से लटका हुआ है। इसी तरह 64 कार्यों के लिए जारी 250.96 करोड़ की धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र छह से आठ साल बीत जाने पर भी जमा नहीं हुआ। वहीं 166.50 करोड़ के 157 उपयोगिता प्रमाणपत्र चार से छह वर्ष बीत जाने पर भी जमा नहीं हुए। वहीं 942.45 करोड़ के उपयोगिता प्रमाणपत्र एक से दो साल के बीच के लंबित हैं।

यहां ज्यादा गड़बड़ी

बता दें कि 2140 करोड़ की धनराशि में से 41 प्रतिशत हिस्सा नगर विकास विभाग के पास था। करीब 870.23 करोड़ के कार्यों के उपयोगिता प्रमाणपत्र विभाग ने उपलब्ध नहीं कराए हैं। इसी तरह शहरी आवासीय विभाग ने 383.13 करोड़ के प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराए हैं। ऑडिट के दौरान पता चला कि 158 मामलों में 14.41 करोड़ की धनराशि का गबन हुआ, मगर कार्रवाई नहीं की गई।

Home / Miscellenous India / कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: नहीं पता कहां गए गुजरात सें 2140 करोड़ रुपए, 16 साल से विभागों ने नहीं दिया हिसाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो