scriptमोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से लेकर थाईलैंड के दिलेर बच्चों तक, जानें 5 बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर | 5 BIG news: From No-motion confidence accepted to Thailand rescued boy | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से लेकर थाईलैंड के दिलेर बच्चों तक, जानें 5 बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

टीडीपी की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया है

नई दिल्लीJul 18, 2018 / 07:39 pm

Saif Ur Rehman

News

मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से लेकर थाईलैंड के दिलेर बच्चों तक, जानें 5 बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

1.) मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। पहला दिन हंगामेदार रहा। वहीं टीडीपी की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है और अब इसपर शुक्रवार 21 जुलाई को चर्चा होगी। ये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है। इस बीच विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने साफ कर दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान उनके सभी 34 सांसद सदन में मौजूद रहेंगे। वहीं भाजपा ने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। बता दें कि 535 सदस्यीय लोकसभा में बीजेपी और सहयोगी दलों के सदस्यों की संख्या कुल मिलाकर 311 है। बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है, जो भाजपा के पास है। इसका मतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव को गिरना ही है।
2.) सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर ‘सुप्रीम’ फैसला
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जाने का अधिकार सभी को है। महिलाओं को भी पूजा करने का अधिकार है। मंदिर निजी संपत्ति नहीं बल्कि सार्वजनिक संपत्ति है । पुरुषों की तरह महिलाओं को भी प्रवेश करने का हक है। शीर्ष कोर्ट ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर में महिलाओं को रोके जाने पर सुनवाई होगी। वहीं शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी के बाद केरल सरकार ने कहा कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में दस साल से पचास तक की महिलाओं के प्रवेश पर रोक है। 13 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की खंडपीठ ने संविधान में मौजूद समानता के अधिकार, लिंग, धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव न किये जाने का अधिकार तथा छुआछूत जैसे सवालों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले को पांच जजों की संविधान पीठ के हवाले कर दिया था।
3.) VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले में दाखिल हुई पूरक चार्जशीट
VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी, उनके दो चचेरे भाईयों, वकील गौतम खेतान, दो इटैलियन दलाल और फिनमेक्कानिका के खिलाफ दाखिल की गई है। दाखिला आरोप पत्र पर विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार 20 जुलाई को विचार करेंगे। आरोप पत्र में उन पर करीब 2.8 करोड़ यूरो की मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया गया है। बता दें कि जांच एजेंसी ने विदेशी कंपनियों सहित 34 भारतीय और विदेशी नागरिकों पर आरोपी बनाया है। बता दें कि अदालत 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले की सुनवाई कर रही
4.) पहली बार दुनिया के सामने आए फुटबॉलर बच्चे

थाइलैंड की गुफा में 17 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे 12 फुटबॉलर बच्चे पहली बार दुनिया के सामने आए। सभी बच्चे और टीम के कोच पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। टीम के सभी बच्चे और कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और वहां फुटबॉल खेलते नजर आए। कॉन्फ्रेंस में गुफा से बाहर आए बच्चे, उनके कोच और इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने वाले गोताखोर और अधिकारी शामिल हुए। इन लोगों ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। गौरतलब है कि थाइलैंड की सरकार ने 45 मिनट की समाचार वार्ता का आयोजन किया था। इस टीवी कार्यक्रम का नाम था ‘थाईलैंड मूव्स फॉरवर्ड’।
5.) टॉप 10 में कुलदीप यादव

भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने को वनडे में शानदार गेंदबाजी का ईनाम मिला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप को छठा स्थान मिला है। बता दें कि हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कुलदीप यादव ने नौ विकेट हासिल किए। जिसमें ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वनडे में छह विकेट भी शामिल है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल किए। रोहित शर्मा ने अपना चौथा स्थान बनाए रखा है। शिखर धवन भी 10वें स्थान पर बने हुए हैं। उधर इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट अपने करियर में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

Home / Miscellenous India / मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से लेकर थाईलैंड के दिलेर बच्चों तक, जानें 5 बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो