scriptQ1 Results: घोटाले के बाद मुनाफे में लौटा पीएनबी, पहली तिमाही में 1018 करोड़ रुपये का मुनाफा | PNB Score 1018 crore Profits in 1st quarter for Fy 2020 | Patrika News
कारोबार

Q1 Results: घोटाले के बाद मुनाफे में लौटा पीएनबी, पहली तिमाही में 1018 करोड़ रुपये का मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
बैंक का NPA इस दौरान 10.58 फीसदी से कम होकर 7.17 फीसदी पर आ गयी।

 

नई दिल्लीJul 26, 2019 / 06:57 pm

Ashutosh Verma

PNB

PNB में है खाता जो जल्द निकाल लें अपना पैसा, बैंक भेज रहा है अलर्ट

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डेढ़ साल पहले नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद लंबे समय से बैंक घाटे में चल रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2019) में उसने शुद्ध लाभ हासिल किया।

यह भी पढ़ें – ऑटो सेक्टर की मंदी से मारुति सुजुकी का बुरा हाल, पहली तिमाही में 27.3 फीसदी घटा मुनाफा

शेयर बाजार को दी जानकारी

बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2019) में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 15,072.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें – यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिलहाल रेल किराया नहीं बढ़ायेगी केंद्र सरकार, पीयूष गोयल ने दी जानकारी

एनपीए में बढ़ोतरी

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति इस दौरान 10.58 फीसदी से कम होकर 7.17 फीसदी पर आ गयी। बैंक का समग्र एनपीए भी 18.26 फीसदी से कम होकर 16.49 फीसदी रह गया। जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल प्रोविजनिंग 65 फीसदी घटकर 2023.31 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग 5758.16 करोड़ रुपये रही थी। नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सालाना आधार पर 11.73 फीसदी घटकर 4,141.36 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,691.86 करोड़ रुपये रहा था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Q1 Results: घोटाले के बाद मुनाफे में लौटा पीएनबी, पहली तिमाही में 1018 करोड़ रुपये का मुनाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो