scriptएक दिन की कटौती के बाद सोना 70 रुपए महंगा, चांदी 50 रुपए चमकी | gold price rise 70 rs and silver price up 50 rs | Patrika News
कारोबार

एक दिन की कटौती के बाद सोना 70 रुपए महंगा, चांदी 50 रुपए चमकी

सोने के दाम 70 रुपए चमककर 33,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत भी 50 रुपए की बढ़त में 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर

May 16, 2019 / 03:15 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

एक दिन की कटौती के बाद सोना 70 रुपए महंगा, चांदी 50 रुपए चमकी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग निकलने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 70 रुपए चमककर 33,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत भी 50 रुपए की बढ़त में 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। आपको बता दें कि बुधवार को सोने और चांदी के दाम में कटौती देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार से पंगा लेने वाली ममता के बारे में बहुत कम जानते हैं आप, सालों से कर रही हैं ऐसा काम

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.20 डॉलर की गिरावट में 1,296.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा 1.50 डॉलर लुढ़ककर 1,296.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका-चीन विवाद के कारण वैश्विक बाजारों में पीली धातु की मांग बनी हुई है, लेकिन साथ ही मजबूत डॉलर का दबाव भी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: आज बिजनेस से जुड़ी इन खबरों पर रहेगी सभी की नजर

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी महंगी
वैश्विक गिरावट के बावजूद जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए महंगा होकर 33,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 50 रुपये की बढ़त में 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी। चांदी वायदा 15 रुपए की तेजी में 37,525 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका और चीन की लड़ाई आपकी काटेगी जेब, जानिए कैसे…

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,330
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,160
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,250
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,525
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,500

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / एक दिन की कटौती के बाद सोना 70 रुपए महंगा, चांदी 50 रुपए चमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो