scriptचार दिनों में 450 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 80 रुपए की गिरावट | Gold price reduce 450 rs last four days, silver price down 80 rs | Patrika News
कारोबार

चार दिनों में 450 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 80 रुपए की गिरावट

आज सोना 200 रुपए लुढ़ककर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
आज चांदी 80 रुपए लुढ़ककर 38,100 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंचा

Apr 15, 2019 / 03:14 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

चार दिनों में 450 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 80 रुपए की गिरावट

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर माँग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपए लुढ़ककर करीब साढ़े महीने के निचले स्तर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 80 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है।

विदेशी बाजार में सोना आैर चांदी
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना एक सप्ताह के निचले स्तर पर उतर गया। सोना हाजिर तीन डॉलर की गिरावट में 1,287.15 डॉलर प्रति औंस बिका। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर कमजोर होकर 1,290.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन के निर्यात के अच्छे आंकड़े आने और अमेरिका के साथ उसके व्यापारिक रिश्तों में सुधार की उम्मीद से निवेशकों ने पीली धातु की बजाय शेयर में निवेश किया। इससे एशियाई शेयर बाजार नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए और सोने पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

स्थानीय बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट
स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। चार दिन में सोना 450 रुपए सस्ता हुआ है। आज सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इनती ही गिरावट के साथ 32,450 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। यह दोनों का इस साल पांच जनवरी के बाद का निचला स्तर है। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी के दाम में गिरावट
चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। चांदी हाजिर 80 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। यह 09 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा 230 रुपए की गिरावट में 36,990 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,620
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,450
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,990
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / चार दिनों में 450 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 80 रुपए की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो