scriptदो दिन बाद ही चमक उठे सोना-चांदी, अचानक बढ़ गई इतनी कीमत | Gold and Silver price increased after two days down | Patrika News
कारोबार

दो दिन बाद ही चमक उठे सोना-चांदी, अचानक बढ़ गई इतनी कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।

नई दिल्लीNov 15, 2018 / 03:27 pm

Manoj Kumar

dri seized more 100 kg of gold and arrested 7 accused

dri seized more 100 kg of gold and arrested 7 accused

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच कम भाव पर खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपए की छलांग लगाकर 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 450 रुपए उछलकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर गुरुवार को 3.15 डॉलर की तेजी में 1,213.95 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.70 डॉलर की तेजी में 1,213.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.58 डॉलर की बढ़त में 14.91 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
डॉलर के कमजोर पड़ने से निवेशकों का रुझान बढ़ा

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ा है। स्थानीय बाजार में गत दिवस सोने के एक माह से अधिक के निचले स्तर पर आने से खुदरा जेवराती मांग में तेजी आई है जिससे पीली धातु की चमक बढ़ी है। हालांकि, दिसंबर में अमरीकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर बढ़ाने की संभावना के कारण पीली धातु की चमक सीमित रही है।
450 रुपए की छलांग लगाकर 38 हजार के करीब पहुंची चांदी

वैश्विक तेजी के बीच जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चमककर 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान गिन्नी 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही। औद्योगिक मांग में तेजी आने से चांदी हाजिर 450 रुपए की छलांग लगाकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान चांदी वायदा में 750 रुपए की बढ़त रही और यह 36,970 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 73,000 और 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,250

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,100

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 37,900
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,970

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 73,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 74,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / दो दिन बाद ही चमक उठे सोना-चांदी, अचानक बढ़ गई इतनी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो