scriptVIDEO # कलेक्टर, एसपी ने किया एकता मेला स्थल का निरिक्षण | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

VIDEO # कलेक्टर, एसपी ने किया एकता मेला स्थल का निरिक्षण

कलेक्टर, एसपी ने किया एकता मेला स्थल का निरिक्षण

मंदसौरMar 15, 2019 / 07:05 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

VIDEO # कलेक्टर, एसपी ने किया एकता मेला स्थल का निरिक्षण

मंदसौर । नाहर सय्यद दरगाह पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अमला निरीक्षण करने के लिए पहुंचा। दरगाह परिसर पर 18 ,19 एवं 20 मार्च को हजरत नाहर सय्दर दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रिय एकता नाहर सय्यद मेले का आयोजन होगा। इसके लिए नगर पालिका तैयारियों कर रही है। कलेक्टर धनराजु एस व एसपी विवके अग्रवाल, सीएमओ आरपी मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय के साथ पूरा अमला मौजूद था। अधिकारियों ने नपा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मेला स्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्हें यहां होने वाले आयोजन के साथ व्यवस्थाओं की जानकारी प्रबंध कमेटी द्वारा दी गई।
42 वे राष्ट्रिय एकता मेला 2019 में लोकसभा चुनाव आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। मेलें में सभी सांस्कृृति रंगमचीय कार्यक्रम दरगाह कमेटी द्वारा करवाएं जाएंगे। नपा लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार सहिता को ध्यान में रखते हुए मेला स्थल व दरगाह परिसर में पेयजल सफाई, विद्युत व्यवस्थाओं सुनिश्चित करेगी। कलेक्टर को व्यस्थाओं के बारें में जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि मेला स्थल पर आने वाले लोगों की आवाजाही बेहतर हो इसके लिए दरगाह रोड पर पेचवर्क की आवश्यकता थी उसे पूर्ण कर लिया गया है। दरगाह परिसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के करने के स्थान का भी निरिक्षण किया तथा यहा महिलाओं व पुरूषों के लिए अस्थायी रूप से अलग अलग ग्रह बनाने का निर्देश दिया। मेला स्थल पर लगने वाली अस्थायी दुकानों व ठैलो की जानकारी ली। प्रभारी राजस्व अधिकारी आरसी तोमर व सहायक राजस्व निरिक्षक दिनेश बघेरवाल ने बताया कि अस्थायी दुकानों के लिए लाईनिंग की जाएगी तथा दुकानो के लिये आवश्यक सुविघाए दी जाएगी।

Home / Mandsaur / VIDEO # कलेक्टर, एसपी ने किया एकता मेला स्थल का निरिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो