scriptऑफिस में आजमाएं ये छोटे से उपाय तो पक्का होगा प्रमोशन, साथी करेंगे प्रशंसा | Office Etiquettes: How to maintain good relations with colleagues | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

ऑफिस में आजमाएं ये छोटे से उपाय तो पक्का होगा प्रमोशन, साथी करेंगे प्रशंसा

Office Etiquettes: क्या आप भी ऐसे लोगों से परेशान हैं, जो दूसरों की चीजें लेकर लौटाना भूल जाते हैं और उन का ध्यान भी नहीं रखते? तो इसे पढि़ए…

जयपुरJul 22, 2019 / 01:43 pm

सुनील शर्मा

management mantra, office etiquettes, office, success mantra, motivational story in hindi, education news in hindi, education

management mantra, office etiquettes, office, success mantra, motivational story in hindi, education news in hindi, education

office Etiquettes: मनुष्य सामाजिक प्राणी है। इस कारण एक-दूसरे की मदद उसका दायित्व हैं, पर हमारे आस-पास, स्कूल या कॉलेज, ऑफिस में कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपसे सामान, पैसे या कोई जरूरी कागजात लेकर न समय पर लौटाना जरूरी समझते और न ही उसे संभालना। वे दूसरों की चीजों को लेकर गैरजिम्मेदार होते है। कैसे निपटे ऐसे गैर-जिम्मेदारों से? इन तरीकों से मदद मिल सकती हैं-

व्यवहार को समझें
गैरजिम्मेदार और लापरवाह लोगों की पहचान उनकी बॉडी लैंग्वेज से कर सकते हैं। वे अक्सर हाथों को नचाते हुए, नजर चुराते हुए या आंखें मींचते हुए बात करते हैं। बोलते समय भी हां-हूं करना, घुमा-फिराकर बात करना, या भावहीन चेहरा, सामने पडऩे से बचना आदि। इनकी आदत होती है। ऐसे लोग दूसरे के प्रति संवेदनशील नहीं होते और बहानेबाज होते हैं।

स्पष्टवादी बनें
कई बार हम आपसी संबंधों की खातिर, सामने वाले की मनोवृत्ति को जान बूझ कर अनदेखा करते हैं, बाद में पछताते हैं। बेहतर है, अपना कोई सामान देते समय ही सीधे, सरल, मजबूत शब्दों में अपना पक्ष रखें, जिससे अगले को आपका मंसूबा साफ हो जाए, जैसे सामान लौटाने का समय, उसकी साज-संभाल आदि। अनावश्यक औपचारिकता न करें।

सबक सीखें
अपने या किसी और के सरीखे अनुभवों से सीखें। बार-बार एक ही गलती दोहराना नादानी नहीं मूर्खता है। इसलिए ऐसे लोगों को पिछले वाकया को याद दिलाते हुए सीधे शब्दों में मदद करने से मना भी कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी लापरवाही छुपाने और अपना पक्ष मजबूत करने के लिए कई बार लोगों में आपकी गलत छवि बनाने की भी कोशिश करते हैं। इस बात की कतई चिंता न करें। समय आने पर सच्चाई खुद-बखुद सामने आ ही जाती है।

दूरी बना कर रखें
जब भी लगे कि मौकापरस्त अपनी जरूरतों के लिए किसी और लुभावने तरीके से नजदीकियां बनाने की कोशिश करने लगा है, तो भविष्य के लिए तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसे लोगों से दूरी बना लें। आपके बदले हुए कठोर रवैये और हावभावों से उसे नकारात्मक संकेत उन्हें खुद ब खुद मिल जाएगा। कहते हैं न, दुनियादारी किताबों से नहीं, अनुभवों से सीखी जाती है। जीवन मे मददगार होना अच्छी बात है, लेकिन सबसे पहले व्यक्ति की पहचान नितांत जरूरी है।

Home / Education News / Management Mantra / ऑफिस में आजमाएं ये छोटे से उपाय तो पक्का होगा प्रमोशन, साथी करेंगे प्रशंसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो