scriptमहिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव, सीओ से हुई तीखी झड़प | Bajrang Dal activists angry with women's harassment cases | Patrika News
महोबा

महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव, सीओ से हुई तीखी झड़प

बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

महोबाDec 19, 2018 / 07:52 am

आकांक्षा सिंह

MAHOBA

महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव, सीओ से हुई तीखी झड़प

महोबा. शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला अपराधों और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं से नाराज बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिला उत्पीड़न की घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता कोतवाली के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। यहीं नहीं सीओ से बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तीखी नोक झोंक भी हुई।

महोबा शहर कोतवाली में 1 अक्टूबर 18 को कानपुर की किशोरी ने तीन दबंगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता कि शिकायत के बाबजूद आज तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस की लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते किशोरी का अपहरण कर मध्यप्रदेश में दोबारा गैंगरेप की वारदात हो गयी। यहीं नहीं किशोरी ने एक एसएसआई पर भी निर्वस्त्र कर जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। तो वही रोडवेज बस चालक खलील ने एक गरीब महिला को घर में काम देने के एवज में छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तो वही एक दबंग द्वारा व्यापारी दुकान में आग लगाने के मामले में भी पुलिस कार्यप्रणाली बहुत ही कमजोर रही है। इन तीनों मामलों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के सामने सड़क पर बैठ जमकर हंगामा किया । पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । यहीं नहीं सीओ सिटी जब मामले को समझने पहुंचे तो उनसे भी कार्यकर्ताओं की जमकर नोक झोंक देखने को मिली है ।


प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र प्रताप ने बताया कि तीन ऐसे मामले हैं जिनमें अराजकतत्वों के खिलाफ शिकायत होने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो फिर बजरंग दल के कार्यकर्त्ता खुद अपराधी को सजा देंगे। हिन्दुओं के सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। एसएसआई द्वारा नाबालिग के साथ की गई जबरजस्ती और निर्वस्त्र करने के मांमले ने भी बजरंग दल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है। इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी बताते हैं कि महोबा का बजरंग संगठन के युवा कार्यकर्ता एकजुट होकर कोतवाली आये हुए थे। महिलाओं के मामले को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कोतवाली के सामने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया और सभी मामलों में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

Home / Mahoba / महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव, सीओ से हुई तीखी झड़प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो