scriptसंचार क्रांति योजना का मिलेगा लाभ, 467 गांवों के 77 हजार 191 हितग्राहियों को मिलेगा मोबाइल, | 77 thousand 191 beneficiaries of 467 villages will get mobile | Patrika News
महासमुंद

संचार क्रांति योजना का मिलेगा लाभ, 467 गांवों के 77 हजार 191 हितग्राहियों को मिलेगा मोबाइल,

हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण करने निर्णय शासन द्वारा लिया गया है

महासमुंदSep 21, 2018 / 03:40 pm

Deepak Sahu

cg news

संचार क्रांति योजना का मिलेगा लाभ, 467 गांवों के 77 हजार 191 हितग्राहियों को मिलेगा मोबाइल,

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में संचार क्रांति (स्काई) योजना के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत अतिरिक्त गांवों में भी हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण करने निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।

चिप्स के ई-डिस्टिक प्रबंधक भूपेन्द्र अंबिलकर ने बताया कि जिले के 467 गांवों के 77 हजार 191 हितग्राहियों को मोबाइल का वितरण किया जाएगा। जिसके तहत महासमुंद विकासखंड के 47 गांव के 6 हजार 770, बागबाहरा के 113 गांवों के 18 हजार 468, पिथौरा के 107 गांवों के 17 हजार 865, बसना के 103 गांवों के 17 हजार 841 एवं सरायपाली के 97 गांवों के 16 हजार 247 हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा। इसके तहत अतिरिक्त गांवों के हितग्राहियों के फार्म भरने एवं डिजिटाइजेशन के संबंध में तिथियों के अनुसार कार्रवाई पूर्ण की जाएगी।

इसमें हितग्राहियों की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 18 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। ड्राफ्ट सूची में वर्णित हितग्राहियों का आवेदन पत्र भरवाना 18 से 24 सितंबर तक, भरे हुए आवेदन पत्र की स्काई पोर्टल में प्रविष्ट करना 19 से 28 तक, हितग्राहियों की ड्राफ्ट सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित करना 18 से 20, विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 से 23 तक, नए हितग्राहियों का आवेदन पत्र भरवाना 24 से 25 सिंतबर तक एवं हितग्राहियों की अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा।

Home / Mahasamund / संचार क्रांति योजना का मिलेगा लाभ, 467 गांवों के 77 हजार 191 हितग्राहियों को मिलेगा मोबाइल,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो