scriptUP Monsoon Session : यूपी का 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, शिक्षामित्र-आशा वर्कर, पीआरडी जवान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ेगी सैलरी | yogi government supplementary budget up monsoon session | Patrika News
लखनऊ

UP Monsoon Session : यूपी का 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, शिक्षामित्र-आशा वर्कर, पीआरडी जवान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ेगी सैलरी

Supplementary Budget in UP Monsoon Session- युवाओं को रोजगार के लिए मिला 3000 करोड़, चुनावी साल में योगी ने खोला पिटारा

लखनऊAug 18, 2021 / 03:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

yogi government supplementary budget up monsoon session
लखनऊ. Supplementary Budget in UP Monsoon Session- यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया। 7 हजार 301 करोड़ से ज्यादा के अनुपूरक बजट में चुनाव का ख्याल रखा गया है। यह योगी सरकार का अंतिम बजट है। बजट में युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने व रोजगार सृजन के लिए 3000 करोड़ रुपए रखे गए हैं। आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं तथा चौकीदारों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा गन्ना मूल्य का भुगतान, अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि,अंबेडकर स्मारक तथा सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, विद्युत व्यवस्था में सुधार, गोवंशीय पशुओं का रखरखाव और अयोध्या में सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था जैसी बातें भी अनुपूरक बजट में शामिल हैं।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपए का पहला अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपए के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है। बजट में अत्यंत जन कल्याणकारी योजनाओं को रखा गया है। उन्होंने कहा यह मात्र 1.33 प्रतिशत का अनुपूरक बजट है। बजट प्रावधान की सभी योजनाएं अगले छह माह में पूरी हो जाएंगी।
बजट की खास बातें
-युवाओं को रोजगार व किसानों को राहत देने वाला
-बजट में अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल व्यवस्था
-गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान के लिए बजट
-प्रदेश ढांचागत विकास का भी इंतजाम
-लखनऊ में अंबेडकर स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण
-अयोध्या में पार्किंग और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राशि
-गोवंश के रखरखाव के लिए दी गयी ठीक-ठाक राशि
-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 100 करोड़
-बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़
-बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए अलग से राशि
-टोक्यो ओलंपिक के विजयी भारतीय खिलाडिय़ों के लिए दो करोड़
इनका बढ़ेगा मानदेय
-शिक्षा मित्र, आशा वर्कर, चौकीदार, ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल, रसोइया और अन्य जगहों पर काम कर रहे संविदाकर्मी

विपक्षी दलों का हंगामा
अनुपूरक बजट पेश करने से पहले विपक्षी दलों का हंगामा देखने को भी मिला। विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है।

Home / Lucknow / UP Monsoon Session : यूपी का 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, शिक्षामित्र-आशा वर्कर, पीआरडी जवान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ेगी सैलरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो