scriptPublic Holidays of 2024 in UP: मई से लेकर दिसंबर 2024 तक यूपी में 14 सार्वजनिक अवकाश, जानें किस महीने में कितनी छुट्टियां ?   | Public Holidays of 2024 in UP 14 public holidays in UP from May to December 2024 public Holidays in UP Government declared public holiday in UP issued order | Patrika News
लखनऊ

Public Holidays of 2024 in UP: मई से लेकर दिसंबर 2024 तक यूपी में 14 सार्वजनिक अवकाश, जानें किस महीने में कितनी छुट्टियां ?  

Public Holidays in UP: यूपी में इस साल 14 सार्वजनिक अवकाश होना बाकी है।

लखनऊApr 26, 2024 / 07:30 am

Aman Kumar Pandey

holiday
Public Holidays: उत्तर प्रदेश में इस साल मई‌ से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 14 सार्वजनिक अवकाश होने बाकी है। यूपी सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में वर्ष 2024 के लिए 24 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी की थी। 

10 सार्वजनिक छुट्टियां खत्म

जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक 10 सार्वजनिक अवकाश खत्म हो गए। इन छुट्टियों में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, भीमराव अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती शामिल हैं।‌

holiday

14 सार्वजनिक अवकाश होना अभी शेष 

मई से लेकर दिसंबर 2024 तक 14 सार्वजनिक अवकाश होंगे जो इस प्रकार है – 23 मई बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून बकरीद, 17 जूलाई मोहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त रक्षा बंधन, 24 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 16 सितंबर को बारावफात, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 12 अक्टूबर दशहरा, 31 अक्टूबर दिपावली, 2 नवंबर गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर भैया दूज, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस डे। 
hpliday

Home / Lucknow / Public Holidays of 2024 in UP: मई से लेकर दिसंबर 2024 तक यूपी में 14 सार्वजनिक अवकाश, जानें किस महीने में कितनी छुट्टियां ?  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो