scriptपहले सीएम आवास पर गुरूवाणी गूंजी फिर राज्यपाल ने ग्रहण किया प्रसाद | guru vani at CM Yogi awas and governor Ram Naik took prasad | Patrika News
लखनऊ

पहले सीएम आवास पर गुरूवाणी गूंजी फिर राज्यपाल ने ग्रहण किया प्रसाद

राज्यपाल ने गुरूनानक जागृति यात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया

लखनऊJul 09, 2019 / 05:58 pm

Anil Ankur

cm yogi

cm yogi

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर गुुरु नानक की 550वीं जयंती का आयोजन किया गया। गुरूवाणी आज सीएम आवास पर गूंजी। तो वहीं राज्यपाल ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज सदर स्थित गुरूद्वारा गुरूनानक सतसंग सभा जाकर गुरूनानक जी के 550वें जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित जागृति यात्रा के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिचाई मंत्री बलदेव ओलख, लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजिन्दर सिंह बग्गा, महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी, बिदर से जागृति यात्रा का नेतृत्व करने वाले डा0 गुरूमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे। जागृति यात्रा 18 राज्यों से होते हुए बिदर के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नानक झीरा से कल लखनऊ आयी।
राज्यपाल ने जागृति यात्रा मेें शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने 2018 में निर्णय लिया था कि गुरूनानक देव जी की 550वीं जयन्ती पूरे देश में मनायी जायेगी। 550वीं जयन्ती समारोह में विभिन्न प्रकार की कार्यशाला, व्याख्यान आदि का आयोजन किया जायेगा। सिख धर्म के संस्थापक गुरूनानक देव केवल महान संत नहीं बल्कि महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने मानवता के उद्धार के लिए सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने व आदर्श समाज की स्थापना के लिए जो पावन संदेश दिया वह सदैव प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरूनानक ने कभी मानव जाति में भेदभाव नहीं समझा और महिलाओं के सम्मान को बहुत महत्व देते थे।

नाईक ने कहा कि महापुरूषों के आदर्श हमारे जीवन में पवित्रता लाते हैं। सभी धर्म महान हैं। महापुरूषों के पावन उपदेश पर चलकर हमें देश और प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए। सामूहिकता में ही शक्ति है, इसलिए हम सबको एकता की भावना को बनाये रखना चाहिए। इसी में मानव जीवन का कल्याण निहित है। श्लोक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का मर्म समझाते हुए राज्यपाल ने बताया कि जो बैठ जाता है उसका भाग्य भी बैठ जाता है, जो सोया रहता है उसका भाग्य भी सो जाता है, जो चलता रहता है उसका भाग्य भी चलता है। सूरज इसलिए जगत वंदनीय है क्योंकि वह निरन्तर चलायमान है। उन्होंने कहा कि जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने से सफलता प्राप्त होती है।

Home / Lucknow / पहले सीएम आवास पर गुरूवाणी गूंजी फिर राज्यपाल ने ग्रहण किया प्रसाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो