scriptIndiGo के CEO ने मानी आपसी मतभेद की बात, कहा – इससे कंपनी की रणनीति पर कोर्इ असर नहीं | IndiGo CEO Ronojoy Dutt accepts differences says but we have strategy | Patrika News
कारोबार

IndiGo के CEO ने मानी आपसी मतभेद की बात, कहा – इससे कंपनी की रणनीति पर कोर्इ असर नहीं

गत 16 मर्इ कंपनी के संस्थापक राहुल भाटिया आैर राकेश गंगवाल के बीच मतभेद के मामले सामने आए थे।
रोनोजाॅय दत्त ने कहा कि कंपनी के पास एक मजबूत ट्रैक रिकाॅर्ड है आैर उसकी ग्रोथ स्ट्रैटेजी में अभी भी कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है।
अक्टूबर माह के बाद राहुल भाटिया की कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइज को मिलेगा विशेष अधिकार।

नई दिल्लीMay 19, 2019 / 07:00 pm

Ashutosh Verma

नर्इ दिल्ली। इंडिगो ( indigo )के चीफ एग्जीक्युटिव रोनोजाॅय दत्त ( Ronojoy Dutta ) ने स्वीकार किया की कंपनी में मतभेद की स्थिति है जिसे समय रहते नहीं सुलझाया गया तो यह खुलकर सामने आ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ( IndiGo Airlines ) के पास एक मजबूत ट्रैक रिकाॅर्ड है आैर उसकी ग्रोथ स्ट्रैटेजी में अभी भी कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है। दत्त ने कहा,”हम सब जानते हैं कि एक मजबूत कंपनी में आपसी मदभेद तो होते ही हैं।”

यह भी पढ़ें – अब Amazon पर भी आसानी से कर सकते हैं फ्लाइट टिकट की बुकिंग, कंपनी ने भारत में शुरू की सुविधा

समय रहते बन सकती है मतभेद पर सहमति

हाल ही में कंपनी की शीर्ष अधिकारियों के बीच आपसी मदभेद को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ मसलों पर आपसी मतभेद हैं, लेकिन कंपनी का ट्रैक रिकाॅर्ड बेहतर है जिसकी वजह से समय रहते ही इसे सुलझाया जा सकता है। अगर मौजूदा मतभेद को समय रहते नहीं सुलझाया गया तो यह सब खुलकर सामने आ जाएगा। बता दें कि गत 16 मर्इ कंपनी के संस्थापक राहुल भाटिया आैर राकेश गंगवाल के बीच मतभेद के मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें – भारतीय रेलवे दे रही है 80 हजार रुपए प्रति माह कमाने का मौका, आपके पास भी है शानदार मौका

अक्टूबर के बाद इंटरग्लोब एंटरप्राइज को मिल जाएंगे विशेषाधिकार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाटिया के पक्ष में शेयरहोल्डर्स का रुख आैर कंपनी के भविष्य को लेकर स्ट्रैटेजी समेत कर्इ मुद्दों पर दोनों में मतभेद हैं। आगामी अक्टूबर माह में खत्म हो रहे अग्रीमेंट के बाद, भाटिया की होल्डिंग कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइज ( InterGlobe Enterprize ) को यह अधिकार मिल जाएगा कि वह प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अध्यक्ष समेत कर्इ प्रमुख पदों पर खुद नियुक्ति कर सकती है। इंटरग्लोब एंटरप्राइज के पास इसका भी अधिकार होगा कि वह तीन स्वतंत्र निदेशक की भी नियुक्ति कर सकती है, जिसमें से एक नाॅन-रिटायरिंग होगा।

यह भी पढ़ें – जुलाई तक घरेलू हवाई किराए में नहीं आएगी कमी, अंतर्राष्ट्रीय रूटों पर उड़ान भरना है तो हो जाएं खुश

आरजी ग्रुप के पास भी विशेष अधिकार

एक बयान में दत्त ने गंगवाल का नाम लेते हुए कहा कि उनकी कंपनी फैमिली होल्डिंग कंपनी आरजी ग्रुप की कोर्इ मंशा नहीं है कि वो कंपनी की नियंत्रण अपने हाथों में ले या शेयरधारकों से अग्रीमेंट को लेकर कोर्इ मोलभाव करे। दूसरी तरफ आरजी ग्रुप के पास एक गैर-स्वंतत्र निदेशक की नियुक्ति करने का अधिकार है। दोनों के बीच वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पहले भी मतभेद की खबरें आ चुकी हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / IndiGo के CEO ने मानी आपसी मतभेद की बात, कहा – इससे कंपनी की रणनीति पर कोर्इ असर नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो