scriptपुलिस को शक न हो इसलिए लक्जरी गाडिय़ों में करते थे ये घिनौना काम, मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार | Liquor smuggling from MP in luxury vehicles, police cought scorpio-van | Patrika News
कोरीया

पुलिस को शक न हो इसलिए लक्जरी गाडिय़ों में करते थे ये घिनौना काम, मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्कॉर्पियो व मारुति वैन (Liquor smuggling) को अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर पकड़ा, नाबालिग समेत 4 को भेजा जेल

कोरीयाJul 11, 2019 / 07:51 pm

rampravesh vishwakarma

Liquor smuggling

Seized scorpio

मनेंद्रगढ़ (कोरिया). कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ व झगराखांड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर स्कॉर्पियो व मारुति वैन सवार शराब के तस्करों (Liquor smuggling) को धरदबोचा। ये मध्य प्रदेश से शराब लेकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाके में खपाते थे।
दोनों लक्जरी वाहनों से जब्त शराब (Liquor smuggling) की कीमत 2 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों से नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरी कार्रवाई आईजी के निर्देश व कोरिया एसपी के मार्गदर्शन में हुई।
यह भी पढ़ें
घर से गायब थी 15 वर्षीय बेटी, इधर युवक उससे 15 दिन से कर रहा था दुष्कर्म, जब पुलिस पहुंची तो…


नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने सरगुजा रेंज की पुलिस द्वारा मुखबिरों को लगाया गया है। इसी बीच गुरुवार की दोपहर कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मारुति वैन क्रमांक सीजी 15 बी- 3294 में मध्य प्रदेश के बिजुरी से अवैध शराब (Liquor smuggling) मनेंद्रगढ़ लाई जा रही है।
Liquor smuggling
सूचना मिलते ही पुलिस ने पीडब्ल्यूडी तिराहा पर नाकेबंदी की। जब वैन आई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर हंसिया नदी पुल के पास उसे धरदबोचा। उक्त वाहन से पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब(Wine), गोवा 180 एमएल की 450 पाव, लंदन प्राईड एक पेटी 180 एमएल की 18 पाव, कुल 89.640 लीटर जब्त की।
जब्त शराब की कीमत 46 हजार 750 रुपए बताई गई है। पुलिस ने वैन जब्त कर उसमें सवार थाना पोड़ी अंतर्गत ग्राम सेमरा रेलवे पाटक के पास निवासी आरोपी संजय मिश्रा 48 वर्ष व नाबालिग को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें
आधी रात को युवती मोबाइल पर किसी से कर रही थी बात, अचानक शोर सुनकर पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा तो ऐसा था नजारा

कार्रवाई एसडीओपी अनुज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला द्वारा गठित टीम के एसआई साकेत बंजारे, उप निरीक्षक रिजवान अहमद, आरक्षक संतोष साहू, इश्तियाक खान, दीप तिवारी, प्रमोद यादव द्वारा की गई।

स्कॉर्पियो से 1 लाख 76 हजार की शराब (Liquor smuggling) जब्त
वहीं झगराखांड पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो पकडऩे लेदरी-चिरमिरी मार्ग पर घेराबंदी की। इसी बीच स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 16 सीजे- 1065 आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो ३२ पेटी में 284 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब (Liquor smuggling) मिली।
Liquor smugglers arrested
पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दोनों आरोपियों चिरमिरी के गेल्हापानी निवासी शिवकुमार पिता देव प्रसाद घसिया 32 वर्ष तथा मध्यप्रदेश के पौराधार शराब दुकान भट्ठी का मैनेजर चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 31 गोदरीपारा निवासी देवनारायण प्रसाद 44 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त शराब की कीमत 1 लाख 76 हजार 190 रुपए बताई गई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई में में झगड़ाखाण्ड के थाना प्रभारी देवेंद्र देवांगन, दानिश शेख, रामकृपाल सिंह, आरक्षक शंभू यादव, बलराम केवट, हफीज मोहम्मद कुरैशी, निर्भय सिंह, ललित यादव, राजेश सेन, हिमाचल कमर की भूमिका सराहनीय रही।

कोरिया जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें… Crime in koria

Home / Koria / पुलिस को शक न हो इसलिए लक्जरी गाडिय़ों में करते थे ये घिनौना काम, मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो