scriptअरहर की फसल को हाथियों ने किया चट, ग्रामीण दहशत में, हाथियों को खदेडऩे वन अमला भी नाकाम | Elephant Attack | Patrika News
कोरबा

अरहर की फसल को हाथियों ने किया चट, ग्रामीण दहशत में, हाथियों को खदेडऩे वन अमला भी नाकाम

– किसानों ने वन विभाग और प्रशासन को दी जानकारी

कोरबाFeb 17, 2019 / 11:40 am

Vasudev Yadav

अरहर की फसल को हाथियों ने किया चट, ग्रामीण दहशत में, हाथियों को खदेडऩे वन अमला भी नाकाम

अरहर की फसल को हाथियों ने किया चट, ग्रामीण दहशत में, हाथियों को खदेडऩे वन अमला भी नाकाम

कोरबा. कोरबा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों द्वारा लगातार फसल व सब्जियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के बढ़ते उत्पात से ग्रामीण दहशत में है। हाथियों को खदेडऩे में वन अमला नाकाम साबित हो रहा है।
तीन हाथियों ने रजगामार क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाई गई अरहर की फसल को चट करने के साथ नुकसान भी पहुंचाया। रजगामार के लोगों द्वारा खदेडऩे पर हाथी दूसरे इलाके की तरफ बढ़ गए। उनके लौटने की संभावना के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। कोरबा रेंज के गोड़मा में हाथियों ने दो दिन पहले उपस्थिति दर्ज कराई थी। यहां किसानों की साग सब्जियों की फसल को रौंदी थी। अगले दिन उनका पड़ाव रजगामार था।
यह भी पढ़ें
एमपी नगर में चाकूबाजी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बताया गया कि रजगामार के क्षेत्र में हाथियों ने अरहर के बाड़ी में काफी देर तक रहे। यही नहीं। क्षेत्र के सीमांत कृषकों ने अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए सीमित क्षेत्र में अरहर की पैदावार की है। इससे पहले की फसल पक कर तैयार होती और इसे काटा जाता, हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया। किसानों ने हाथियों द्वारा किए गए उत्पात से हुए नुकसान के बारे में वन विभाग और प्रशासन को जानकारी दी है।

Home / Korba / अरहर की फसल को हाथियों ने किया चट, ग्रामीण दहशत में, हाथियों को खदेडऩे वन अमला भी नाकाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो