scriptकांथी काण्ड: अमित शाह ने प्राथमिकी रद्द कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की | Amit Shah filed petition in Calcutta HC for cancellation of FIR | Patrika News
कोलकाता

कांथी काण्ड: अमित शाह ने प्राथमिकी रद्द कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की

– 29 जनवरी को कांथी में अमित शाह की सभा के दौरान भाजपा-तृणमूल समर्थकों में हुई थी मारपीट- तृणमूल के एक कार्यकर्ता ने अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते दर्ज कराई है प्राथमिकी

कोलकाताFeb 21, 2019 / 10:11 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata West Bengal

कांथी काण्ड: अमित शाह ने प्राथमिकी रद्द कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की

कोलकाता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व मिदनापुर जिले के कांथी में तृणमूल कांग्रेस- भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट, तोडफ़ोड़, आगजनी को लेकर दर्ज प्राथमिकी को र² करने की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने मामला ग्रहण किया है। जल्द ही सुनवाई की संभावना है। 29 जनवरी को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया था। उस दौरान उनकी जनसभा में शामिल गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, आगजनी और लोगों को मारा-पीटा गया था। इस घटना को लेकर तृणमूल और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया था। दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से दर्ज मामले में अमित शाह को आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि अमित शाह ने राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को उकसाया था। उन्हीं के निर्देश पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोडफ़ोड़ की थी। इसके बाद पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अमित शाह ने याचिका में कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो