scriptजरूरी नहीं ड्रेसकोड, बावजूद दबाव | Not necessarily dress code, despite pressure | Patrika News
कवर्धा

जरूरी नहीं ड्रेसकोड, बावजूद दबाव

शिक्षक वर्ग को ड्रेसकोड में रहने लिखित आदेश नहीं , बावजूद अधिकारी निरीक्षण के दौरान पुछते हैं ड्रेसकोड में क्यों नहीं हो.

कवर्धाSep 22, 2018 / 11:46 am

Yashwant Jhariya

teacher

जरूरी नहीं ड्रेसकोड, बावजूद दबाव

कवर्धा . कबीरधाम के शासकीय स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को ड्रेसकोड पहनाने में शिक्षा विभाग और प्रशासन फेल हो चुका है। क्योंकि यह कवायद ऐच्छिक है। बावजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह ड्रेसकोड में ही स्कूल पहुंचे।
जिले में 1612 शासकीय स्कूल हैं, जहां 5786 शिक्षक-शिक्षकाएं कार्यरत हैं। विद्यार्थियों की तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं में एकरुपता दिखाई दे और बच्चे भी शिक्षकों को अनुशरण करे, इसके लिए ही शिक्षा विभाग ने इस वर्ष ड्रेसकोड की पहल की। लेकिन मुश्किल यहां हुई कि इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं निकाला गया, मौखिक रूप से ही अपील की गई। इसके चलते ही गिनती के शिक्षक और शिक्षिकाएं ही ड्रेसकोड में स्कूल पहुंचते हैं। ड्रेसकोड में स्कूल पहुंचना अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक है। इसके बाद भी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर ड्रेस के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिससे शिक्षक वर्ग परेशान हैं।
इसलिए लिखित आदेश नहीं
शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने ड्रेसकोड केवल मौखिक आदेश पर लागू किया है। लिखित आदेश करने पर प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं को ड्रेस या कपड़ा की राशि देना होगा। यदि केवल एक जोड़ी ड्रेस ही खरीदी जाती है तो विभाग को 40 लाख रुपए खर्च आएगा। इसके अलावा ड्रेस पर सिलाई खर्च और धुलाई भत्ता भी देना होगा, जैसा की अन्य विभागों में दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सवाल
कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं से ड्रेसकोड नहीं पहनने पर सवाल करते हैं। वहीं उन पद दबाव बनाया जाता है कि स्कूल ड्रेसकोड में पहुंचे। यदि ड्रेसकोड ऐच्छिक है तो इस तरह से दबाव क्यों।
2000 रुपए का अतिरिक्त भार
कुछ शिक्षक और शिक्षिकाएं ड्रेसकोड में ही स्कूल पहुंचते हैं। इसके लिए स्वयं 2000 रुपए खर्च किया गया। शासन ड्रेस या फिर कपड़ा खरीदीते तो सस्ते दर पर मिलता, लेकिन यहां पर एक-एक जोड़ी कर दो बार में खरीदा जाता है। इस पर शिक्षक वर्ग को खुद ही पहनना है तो अच्छा कपड़ा व साड़ी खरीद रहे हैं। इसलिए अतिरक्ति भार पड़ रहा है।
-ड्रेसकोड के लिए कोई लिखित आदेश नहीं निकाला गया है। अपील की गई कि वह ड्रेसकोड में स्कूल पहुंचे ताकि बच्चे भी उसका अनुशरण करें। बच्चे शिक्षकों से ही तो सीखते हैं।
सीएस धु्रव, डीईओ, शिक्षा विभाग कबीरधाम

Home / Kawardha / जरूरी नहीं ड्रेसकोड, बावजूद दबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो