scriptसब मिलकर करेंगे प्रयास तो जिले के विकास को मिल सकेंगे नए आयाम | Patrika Janprahari meeting: expressed views openly, participated onlin | Patrika News
करौली

सब मिलकर करेंगे प्रयास तो जिले के विकास को मिल सकेंगे नए आयाम

करौली. राजनीति विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन जनहित और विकास लिए एकसाथ होने की जरुरत है। विकास की योजनाओं में पार्टियों की विचारधारा आड़े नहीं आनी चाहिए, बल्कि नवाचार बूस्टर डोज देेकर उनमें तेजी लाना चाहिए। ताकि अपने मत से लोकतंत्र को पोषित कर रही जनता को हर पार्टी की सरकार में स्वच्छ राजनीति का खुला आकाश और बिना भेदभाव के विकास मिल सके।

करौलीMar 14, 2024 / 10:13 pm

Anil dattatrey

सब मिलकर करेंगे प्रयास तो जिले के विकास को मिल सकेंगे नए आयाम

सब मिलकर करेंगे प्रयास तो जिले के विकास को मिल सकेंगे नए आयाम

करौली. राजनीति विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन जनहित और विकास लिए एकसाथ होने की जरुरत है। विकास की योजनाओं में पार्टियों की विचारधारा आड़े नहीं आनी चाहिए, बल्कि नवाचार बूस्टर डोज देेकर उनमें तेजी लाना चाहिए। ताकि अपने मत से लोकतंत्र को पोषित कर रही जनता को हर पार्टी की सरकार में स्वच्छ राजनीति का खुला आकाश और बिना भेदभाव के विकास मिल सके।
राजस्थान पत्रिका की स्वच्छ रहे राजनीति के तहत हुई पत्रिका जनप्रहरियों की बैठक में करौली जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से चयनित जनप्रहरियों ने एकराय दी, कि सब मिल कर करेंगे प्रयास तो जिले का होगा चहुंमुखी विकास। वहीं राजनीति में शुचिता के साथ विकास कार्यों के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की। साथ ही संकल्प को सिद्धि तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। करौली में राजस्थान पत्रिका के जिला कार्यालय में पत्रिका जन प्रहरियों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं और जन विकास के मुद्दों पर परस्पर चर्चा की। और अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान जिले की करौली, हिण्डौन, टोडाभीम व सपोटरा विधानसभा क्षेत्रों से चयनित समेकित 10 मुद्दों में से जनप्रहरी वोटिंग से तय किए गए प्रमुख तीन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पत्रिका जनप्रहरी के तौर पर सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने जिले के विकास के अहम तीनों मुद्दों को प्रमुखता से रखा। और पत्रिका जन प्रहरियों को साथ ले राज्य सरकार तक बतौर विधायक मुद्दों को पहुंचान का भरोसा दिलाया।
समस्या निस्तारण के तय किए मुद्दे

जनता सदैव जनार्दन

लोकतंत्र में मतदान के जनादेश के समय ही नहीं, बल्कि जनता सदैव जनार्दन होती है। मत से चुने नेताओं को भी पक्ष-विपक्ष की बजाय जनसमदर्शी होना चाहिए। विकास कार्यों में बिना भेदभाव के समानता से कार्य कराने चाहिए। नेता के जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठ कर जनहित को सर्वोपरि रखने पर ही राजनीति में स्वच्छता आएगी।
– पुनीत पाठक, हिण्डौनसिटी


हर घर तक पहुंचे नल

डांग क्षेत्र सहित जिले में शहर से लेकर गांवों तक घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना में तेजी लाई जाएगी। सरकार स्तर पर प्रयास कर गर्मियों में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता के लिए वैकल्पिक जल स्त्रोत विकसित करने व नई योजनाएं तैयार कराने के प्रयास किए जाएंगे। अन्य बिन्दुओं पर भी प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
– हंसराज मीणा, विधायक सपोटरा


डांग में हो पर्यटन विकास

वर्तमान में पर्यटन की दिशा मेट्रोसिटी की बजाय जंगलों की ओर है। करौली में डांग क्षेत्र व चम्बल नदी होने से फोरेस्ट टूरिज्म विकसित होने की प्रचुर संभावना हैं। प्राकृतिक छटा के बीच देश की कम्पनियों के सीएसआर फंड की मदद से डांग में चहुंमुखी विकास के कार्य किए जा सकते हैं। इससे डांग देहात में सुविधाओं की पहुंच के साथ व्यक्ति आत्मनिर्भर भी बनेगा।
– प्रशांतपाल, करौली


पारदर्शिता से हों विकास

डांग क्षेत्र के गांवों में पेयजल और रोजगार सबसे बड़ी समस्या बना है। सरकार से समय-समय विकास योजनाएं आती हैं, लेकिन मंशा के अनुरूप लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। इसके लिए विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ मानकों के अनुरूप पूर्णता देने की जरुरत है। चाहे पेयजल योजना हो या फिर सड़क विकास के कार्य, स्वीकृति से पहले लाभांवित दर का लक्ष्य भी तय होना चाहिए।
– प्रेमसिंह मीणा, सपोटरा


हर गांव को मिले चम्बल का जल

मांड क्षेत्र के नादौती इलाके में पानी के संकट का समाधान नहीं हुआ है। नादौती-सवाईमाधोपुर चम्बल प्रोजेक्ट पर जितना कार्य होना चाहिए था, हुआ नहीं। परियोजना क्षेत्र के गांवों में अभी भी पेयजल संकट से निजात नहीं मिली है। परियोजना को विस्तृत कर क्षेत्र के हर घर में चम्बल का जल पहुंचाना चाहिए। जिससे जिले को जलसंकट की समस्या से उबारा जा सके।
– रामलाल मीणा, नादौती, टोडाभीम
सुगम हों सड़कप्रमुख मार्गों को छोड़कर कमोबेश जिले में सड़कों की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। गांवों में तो उधड़ी सड़कों से रास्ते दुश्वार हैं। वहीं जिले के प्रमुख शहर हिण्डौन में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं होने जरा सी बारिश में बाजार जलमग्न हो जाते हैं। इसके लिए विकास का खाका तैयार कर विकास किए जाने चाहिए। जिससे सरकारी बजट खपने के बाद मंशा के अनुरूप लाभ मिले।
– डॉ. राकेश करसौलिया, हिण्डौनसिटी.

ये रहे प्रमुख तीन मुद्दे

हिण्डौनसिटी में सुधरे ड्रेनेज सिस्टम और करौली में खुले सेटेलाइट अस्पताल।

जिले में विशेषकर डांग इलाके में पानी, सड़क, चिकित्सा की दरकार।
जिले में पर्यटन विकास से रोजगार बढ़ाएं।

Home / Karauli / सब मिलकर करेंगे प्रयास तो जिले के विकास को मिल सकेंगे नए आयाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो