scriptGT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मैक्सवेल की वापसी हुई | Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024: Faf du Plessis won the toss chose to bowl glenn Maxwell comes in | Patrika News
क्रिकेट

GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मैक्सवेल की वापसी हुई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 03:27 pm

Siddharth Rai

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 45वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। खराब फॉर्म और चोट के चलते मैक्सवेल पिछले कुछ मैचों में आरसीबी की टीम का हिस्सा नहीं थे। फाफ डुप्लेसिस ने इसके अलावा अपनी प्लेइंग 11 में और कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

Home / Sports / Cricket News / GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मैक्सवेल की वापसी हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो