scriptजर्जर रास्ता लोगों को दे रहा दर्र्द | karauli | Patrika News

जर्जर रास्ता लोगों को दे रहा दर्र्द

locationकरौलीPublished: Jul 21, 2019 12:28:11 pm

Submitted by:

Jitendra

गोठरा. क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते नारायणपुर टटवाडा सड़क मार्ग से डाबिर से गुजरने वाले बलुआपुरा गांव की मुख्य सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। डाबिर, डूड्यापुरा, गुलाबपुरा, भूत्यापुरा, कीरतपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

karauli

गोठरा. डाबिर-डूड्यापुरा-बलुआपुरा का जर्जर रास्ता।

गोठरा. क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते नारायणपुर टटवाडा सड़क मार्ग से डाबिर से गुजरने वाले बलुआपुरा गांव की मुख्य सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। डाबिर, डूड्यापुरा, गुलाबपुरा, भूत्यापुरा, कीरतपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीण राजेश महर, योगेश मीना, ऋषिकेश मीना, दीनू, विवेक मीना, समाजसेवी विमलेश मीना, श्रीलाल मीना आदि लोगों ने बताया कि सपोटरा के समीपवर्ती डाबिर से चौड़ागांव व बलुआपुरा गांव से भूत्यापुरा, डूडयापुरा, कीरतपुरा, डाबिर जाने वाली मुख्य सडक मार्ग काफी समय से जर्जर है।
दस वर्षों में भी नहीं सुधरी सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्षों से अधिक समय में भी सड़क की हालत नहीं सुधरी है। सानिवि ने इतने लम्बे समय बाद भी सड़क की सुध नहीं ली है। सड़क पर पांच-पांच फुट गहरे गडढ़़े बने हुए हैं।
ओवरलोड वाहनों ने तोड़ी सड़क
लोगों का आरोप है, कि पुलिस प्रशासन की अनदेखी से ओवरलोड वाहन दिन रात दौड़ते रहते हैं, जिससे सड़क की हालत खराब हुई है। सड़कों से ओवरलोड वाहन गुजरने के कारण बलुआपुरा-डाबिर सड़क मार्ग की स्थिति बदहाल है।
लोगों का सपोटरा से कटा सम्पर्क
क्षेत्र के दुपहिया वाहन चालक, राहगीर, स्कूली बच्चों को आवागमन के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है। जर्जर सड़क पर जलभराव की स्थिति है। लोग सपोटरा पहुंचने के लिए खेतों से होकर बनी पगडण्डी रास्तों का सफर तय करते हैं, जिससे समय बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने सड़क को जल्द ठीक नहीं कराया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो