scriptशिक्षक की जमीन से जुड़ा मामला, पुलिस प्रशासन ने किया मौका मुआयना, यहां पढ़ें पूरी खबर | Case of illegal occupation on teacher's plot in Karauli | Patrika News
करौली

शिक्षक की जमीन से जुड़ा मामला, पुलिस प्रशासन ने किया मौका मुआयना, यहां पढ़ें पूरी खबर

शिक्षक की जमीन से जुड़ा मामला, पुलिस प्रशासन ने किया मौका मुआयना, पढ़ें पूरी खबर

करौलीJan 08, 2019 / 07:41 pm

anandi lal

karauli

शिक्षक की जमीन से जुड़ा मामला, पुलिस प्रशासन ने किया मौका मुआयना, पढ़ें पूरी खबर

करौली। सपोटरा कस्बे में शिक्षक की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण करने के मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका देखा। साथ ही जमीन तथा निर्माण कार्य के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सोमवार को निर्माण कार्य बंद रहा।
जानें ये है पूरा मामला

दरअसल, शिक्षक शीतकालीन छुट्टियां मनाने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। इस बीच मौका पाकर कुछ लोगों ने मिलीभगत कर खाली पड़े भू-खंड पर अवैध कब्जा कर दुकानें खड़ी कर दी। इस बात का पता प्लॉट मालिक शिक्षक को उस समय लगा जब वापस गांव आया। भू-खंड पर अवैध कब्जे के खेल को देखकर शिक्षक व उसका परिवार हैरान रह गया। इसके बाद पीड़ित शिक्षक ने थाने पहुंचकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित शिक्षक रमेश चंद शर्मा ने बताया कि राजेश और घनश्याम करौली कोर्ट में मुकदमे हार चुके हैं। उसके बावजूद प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से दुकानें खड़ी कर दी।

Home / Karauli / शिक्षक की जमीन से जुड़ा मामला, पुलिस प्रशासन ने किया मौका मुआयना, यहां पढ़ें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो