scriptनवरात्र के बाद कैलादेवी मेला उतार पर, रोडवेज बसों की वापसी शुरू, रेलवे स्टेशन यूनिट से रवाना की 50 बसें | Patrika News
करौली

नवरात्र के बाद कैलादेवी मेला उतार पर, रोडवेज बसों की वापसी शुरू, रेलवे स्टेशन यूनिट से रवाना की 50 बसें

हिण्डौनसिटी. कैलादेवी का लक्खी मेला उतार पर होने सेे रोडवेज डिपो प्रबंधन ने मेला स्पेशल बसों की वापसी शुरू कर दी है। एक सप्ताह में मेला बस स्टैण्डों से 50 फीसदी से अधिक बसों को संबंधित डिपो को लौटा दिया है। हालांकि मेला बस स्टैण्डों का संचालन 24 अप्रेल तक किया जाएगा।

करौलीApr 20, 2024 / 11:04 pm

Anil dattatrey

हिण्डौनसिटी. कैलादेवी का लक्खी मेला उतार पर होने सेे रोडवेज डिपो प्रबंधन ने मेला स्पेशल बसों की वापसी शुरू कर दी है। एक सप्ताह में मेला बस स्टैण्डों से 50 फीसदी से अधिक बसों को संबंधित डिपो को लौटा दिया है। हालांकि मेला बस स्टैण्डों का संचालन 24 अप्रेल तक किया जाएगा।
नवरात्र के समापन के बाद दर्शनार्थियों की आवक कम होने से मेला में उतार शुरू हो गया। सावों और लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मेला बस स्टेण्डों से रोडवेज बसों के फेरे कम हो गए। मेले में बम्पर भीड़ का दौर कम पकडऩे के बाद से 11 अप्रेल से ही सभी नौ मेला बस स्टैण्डों से बसों को मूल रोडवेज डिपो को रवानगी देना शुरू कर दिया। दरअसल 6 अप्रेल से शुरू हुए कैलादेवी मेला को लेकर 4 अप्रेल से हिण्डौन रेलवे स्टेशन सहित 9 स्थानों पर मेला बस स्टैण्ड शुरू किए गए थे। रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड पर 75 बसों का आवंटन किया गया। यात्रियोंं की आवक में गिरावट से मध्य नवरात्र से ही बसों की इक्की-दुक्की वापसी शुरू हो गई। बीते दस 9 दिन में रेलवे स्टेशन के मेला बस स्टैण्ड से 51 बसों को वापस भेेजा जा चुका है। फिलहाल में रेलवे स्टेशन से 24 मेला स्पेशल बसों का कैलादेवी मेला ग्राउंड के लिए संचालन हो रहा है।

चुनाव के दिन सबसे कम आय


लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस पर 19 अप्रेल को रोडवेज को कैलादेवी मेला सीजन में सबसे कम आय हुई। स्थानीय व बाहरी दर्शनार्थियों की आवक कम होने से मेला में यात्री भाड़ा से 12 लाख 69 हजार 26 रुपए की आय हुई है। जो बीते एक पखबाड़े में सबसे कम है।

24 बसों का किया जा रहा संचालन


यात्रियों की आवक में अपेक्षाकृत कमी आने पर बसों की वापसी की गई है। अभी 24 बसों का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार को 78 हजार रुपए की आय हुई है।
बहादुरसिंह गुर्जर, प्रभारी रेलवे स्टेशन मेला बस स्टैण्ड, हिण्डौनसिटी

Home / Karauli / नवरात्र के बाद कैलादेवी मेला उतार पर, रोडवेज बसों की वापसी शुरू, रेलवे स्टेशन यूनिट से रवाना की 50 बसें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो