scriptजोधपुर जिले की 1442 स्कूलों के मिड डे मील खाद्यान्न व राशि आवंटन पर संकट, यह है बड़ा कारण | schools are not giving report of Mid Day meal in jodhpur | Patrika News

जोधपुर जिले की 1442 स्कूलों के मिड डे मील खाद्यान्न व राशि आवंटन पर संकट, यह है बड़ा कारण

locationजोधपुरPublished: Dec 18, 2018 03:54:33 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

गौरतलब है कि मिड डे मिल योजना के तहत स्कूलों से प्रतिदिन लाभांवित होने वाले विद्यार्थियों की सूचना मिड-डे-मिल ऑटोमेटेड मॉनीटिरिंग सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है।

schools in jodhpur

mid day meal scam, Mid Day Meal Scheme, mid day meal in schools, mid day meal news in hindi, government schools in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जिले की 1442 सरकारी स्कूलों के मिड-डे मिल पर संकट आ सकता है। प्रदेश के मिड-डे-मिल आयुक्त ने साफ चेताया कि जिन स्कूलों ने मिड-डे-मिल से प्रतिदिन लाभांवित होने वाले विद्यार्थियों की सूचना नहीं भेजी है, उन स्कूलों का जनवरी माह का खाद्यान्न व राशि का आवंटन नहीं हो पाएगा। आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना भेजने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि मिड डे मिल योजना के तहत स्कूलों से प्रतिदिन लाभांवित होने वाले विद्यार्थियों की सूचना मिड-डे-मिल ऑटोमेटेड मॉनीटिरिंग सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है। जिसके अन्तर्गत स्कूलों को प्रतिदिन टोल फ्री नम्बर पर एसएमएस केे जरिए लाभांवित विद्यार्थियों की सूचना भेजनी होती है। 3 दिसम्बर तक की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर जिले में कुल 17 शिक्षा ब्लॉक की 3535 में से 2093 ने ही सूचना भेजी है। इसलिए शेष 1442 स्कूलों ने सूचना भेजने में लापरवाही बरती है। मिड-डे-मिल आयुक्त ने सूचना नहीं भेजने वाली स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो