scriptखान में और मलबा ढहने की आंशका, नहीं निकाली जा सकी जेसीबी व ट्रॉली | rescue operation begins in colleps mine | Patrika News
जोधपुर

खान में और मलबा ढहने की आंशका, नहीं निकाली जा सकी जेसीबी व ट्रॉली

खान हादसा : गमगीन माहौल में तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार

जोधपुरJul 30, 2018 / 01:35 am

yamuna soni

rescue operation begins in colleps mine

खान में और मलबा ढहने की आंशका, नहीं निकाली जा सकी जेसीबी व ट्रॉली

बोरुन्दा. भाखरों की ढ़ाणी में दर्जियों के मगरे के पास चूना पत्थर की खान में शनिवार शाम मलबा ढहने से दबकर मरे तीनों श्रमिकों के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर जेसीबी चालक के विरुद्ध भादसं की धारा २७९ व ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पूर्व सुबह साढ़े आठ बजे प्रशासन, पुलिस और खान विभाग के अधिकारियों ने खसरा २२५६ में खान संख्या १८७/१९९५ का जायजा लिया और जेसीबी की मदद से मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर के टुकड़ों को निकाला। करीब चार घंटे तक लगातार मलबा हटाने के बाद और मलबा ढहने की आंशका के चलते क्षतिग्रस्त जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉली को शाम तक नहीं निकाला जा सका। इस दौरान बिलाड़ा पुलिस वृत्ताधिकारी चन्द्रप्रकाश पारीक, बोरुंदा थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, एएसआइ हनुमानराम राड़ और मुकेश कुमार मीणा, खान विभाग के एमई श्रीकिशन शर्मा, सर्वेयर खरताराम व दिलीप सांखला, नायब तहसीलदार हरेन्द्र मूंड, राजस्व निरीक्षक प्रहलादराम, पटवारी रामाकिशन गोदारा व कई ग्रामीण उपस्थित थे।
मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि मृतक भाखरों की ढाणी निवासी बुद्धाराम जाट (३६), विश्वेन्द्र जाट (२६), नागौर जिले में मेड़ता क्षेत्र के डूकिया निवासी हरदीनराम चौकीदार के शवों का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में परिजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।
यह हुआ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार भाकरों की ढ़ाणी निवासी चन्द्राराम पुत्र पांचाराम जाट की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा कि उसका भाई बुद्धाराम व पुत्र विश्वेंद्र उर्फ प्रकाश और हरदीनराम चौकीदार उसका ट्रैक्टर लेकर बोरुन्दा सरहद में नन्दकिशोर पुत्र शांतिलाल की माइन्स से होकर गुजर रहे थे। तभी वहां काम कर रही जेसीबी जेसीबी चालक ने लापरवाही और तेजगति से जेसीबी के बॉकेट से ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर सहित बुद्धाराम, विश्वेंद्र और हरदीनराम खदान में गिर गए। जेसीबी मशीन भी खदान की दीवार से टकरा कर गिरी तो मलबे का बड़ा टीला भी खदान में गिर गया। इस मलबे में तीनों दब गए। निसं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो